1.
घर में बच्चो से प्रतिदिन घंटा-डेढ घण्टा
भगवानाम का कीर्तन करवाओ तो उनकी जरूर सदबुद्धि होगी और दुर्बद्धि दूर होगी।
2.
'गोविन्द
गोपाल की जय' - इस मंत्र का उच्चारण करने से संकल्प- विकल्प मिट जाते हैं।, आफत
मिट जाती है।
3.
नाम
जप से बहुत रक्षा होती है। गोरखपुर में प्रति बारह वर्ष प्लेग आया करता था। भाई जी
श्री हनुमानप्रसादजी पोद्दार ने एक वर्ष तक नामजप कराया तो फिर प्लेग नहीं आया।
4.
कोई
रात-दिन राम-राम कर्ना शुरु कर दे तो उस्के पास अन्न, जल, वस्त्र
आदि की कमी नहीं रहेगी।
5.
प्रहलाद
की तरह एक नामजप में लग जाय तो कोई जादू-टोना, व्यभिचार, मूठ
आदि काम नहीं करता।
6.
वास्तव
में वशीकरण मन्त्र उसी पर चलता है, जिसके भीतर कामना है। जितनी कामना होगी, उतना
असर होगा। अगर कोई कामना न हो तो मन्त्र नहीं चल सकता; जैसे पत्थर पर जोंक
नहीं लग सकती।
7.
राम्राक्षस्त्रोत, हनुमानचालीसा, सुन्दरकाण्ड
का पाठ करने से अनिष्ट मन्त्रों का (मारण-मोहन आदि तांत्रिक प्रयोगों) असर नहीं
होता। परन्तु इसमें बलाबल काम करेगा।
8.
भगवान्
का जप-कीर्तन करेने से अथवा कर्कोटक, दमयंती, नल और ऋतुपणर्का
नाम लेने से कलियुग असर नहीं करता।
9.
कलियुग
से बचने के लिये हरेक भाई-बहिन को नल-दमयंती क़ी कथा पढनी चाहिए। नल-दमयंती क़ी
कथा पढने से कलियुग का असर नहीं होगा, बुद्द्नी शुद्ध होगी।
10.
छोटे गरीब बच्चों को मिठाई, खिलौना
आदि देकर राजी करने से बहुत लाभ होता है और शोक-चिंता मिटते हैं, दुःख
दूर होता है। इसमें इतनी शक्ति है क़ी आपका भाग्य बदल सकता है। जिनका ह्रदय कठोर
हो, वे
यदी छोटे-छोटे गरीब बच्चों को मिठाई खिलायें और उन्हें खाते हुए देखें तो उनका
ह्रदय इतना नरम हो जाएगा क़ी एक दिन वे रो पड़ेंगे!
11.
छोटे ब्रह्मण-बालकों को मिठाई, खिलौना
आदि मनपसंद वस्तुएं देने से पितर्रदोष मिट जाता है।
12.
कन्याओं को भोजन कराने से शक्ति बहुत प्रसन्न
होती है।
परमश्रद्धेय स्वामी श्रीरामसुखदासजी
No comments:
Post a Comment