पीपल का पेड़ लगाने से और उसे रोपने से आपका शनि और गुरु अच होता है | पीपल एक ऐसा पेड़ है जो हम लोगो को 24 घंटे ऑक्सिजन देता है , पीपल के नीचे बैठने से हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है | अगर आपको अपनी वाणी में दोष लग रहा है , या पित्रादोष से कोई नुकसान हो रहा है , या अपनी एकाग्रता को बढाना है तो पीपल के नीचे कुछ समय बिताए | अगर आपका कोई गुरु नहीं है , या आपको कोई सलाह देने वाला नहीं है तो पीपल के नीचे बैठे , कोई न कोई रास्ता आपने आप निकाल आएगा | पीपल का पेड़ वह रोपना चाहिए जहा वो पोधे से पेड़ बन सके , और साथ ही पीपल को सीचने भी जरूरी है | श्री कृष्ण तो यह कहते है की पेड़ो में वह पीपल है , और हमारा यह मानना गलत है की पीपल के नीचे नहीं जाना चाहिए और पीपल के पास जाकर हम पर कोई बुरा प्रभाव होगा , ये सब गलत है | पेड़ लगाये और अपनी किस्मत और पर्यावरण को खुशहाल बनाए |
Saturday, 11 March 2017
पीपल की पूजा का महत्व-
पीपल का पेड़ लगाने से और उसे रोपने से आपका शनि और गुरु अच होता है | पीपल एक ऐसा पेड़ है जो हम लोगो को 24 घंटे ऑक्सिजन देता है , पीपल के नीचे बैठने से हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है | अगर आपको अपनी वाणी में दोष लग रहा है , या पित्रादोष से कोई नुकसान हो रहा है , या अपनी एकाग्रता को बढाना है तो पीपल के नीचे कुछ समय बिताए | अगर आपका कोई गुरु नहीं है , या आपको कोई सलाह देने वाला नहीं है तो पीपल के नीचे बैठे , कोई न कोई रास्ता आपने आप निकाल आएगा | पीपल का पेड़ वह रोपना चाहिए जहा वो पोधे से पेड़ बन सके , और साथ ही पीपल को सीचने भी जरूरी है | श्री कृष्ण तो यह कहते है की पेड़ो में वह पीपल है , और हमारा यह मानना गलत है की पीपल के नीचे नहीं जाना चाहिए और पीपल के पास जाकर हम पर कोई बुरा प्रभाव होगा , ये सब गलत है | पेड़ लगाये और अपनी किस्मत और पर्यावरण को खुशहाल बनाए |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment