Saturday, 11 March 2017

लाल-किताब के उपाय ----------------------



जीवन की खुशाली के लिये उपाय करना करना बुरी बात नहीं-- उपाय करने भी चाहिये ! सभी उपाय जीवन में खुशाली नहीं लाते ! हमें उपाओं का प्रयोग बहुत सावधानी के साथ करना चाहिये ! आज कल बहुत से ज्योतिष-शास्त्री-विद्वान "लाल-किताब " के उपाय बताते हैं--- उपाओं के करने पर उपाए करनेवाले को लाभ भी होता होगा! लाल-किताब के अनुसार उपाय करने पर बहुत कुछ बुरा [ नुक्सान] भी होता है! आप उपाय कर रहे है, उससे आपको लाभ भी हो रहा है, लेकिन वह उपाय आपके पडौसियों, मित्रों और रिश्तेदारों को नुक्सान भी दे रहा होगा! अर्थात लाल-किताब के उपाय करने पर दूसरों [ आस-पास वालों ] को नुक्सान ही होता है! लाल-किताब में जो उपाए बाताये गये हैं-- उनके करने पर लाभ अवश्य होता है! लेकिन लाल-किताब में बाताये उपाए दूसरों के लिए शुभ नहीं होते! इनके करने पर स्वयं का भला हो सकता है-- दूसरों [ आस-पडौस, मित्र बगैरा बगैर ] का बुरा ही होगा! [ ८० % दूसरे लोग ]

No comments:

Post a Comment