Saturday, 11 March 2017

घर मे कुत्ता पालना



प्रश्न- घर मे कुत्ता पालना चाहिये या नही ?
उत्तर-घर मे कुत्त नही रखना चाहिये | कुत्ते का पालन करनेवाला नरको मे जाता है| महाभारत मे आया है कि जब् पाँचो पाण्डव और द्रोपदी वीरसंन्यास लेकर उत्तर कि ओर चले गये तब् चलते-चलते भीमसेन आदि सभी गिर गये |
अन्त मे युधिष्ठिर महाराज भी लडखडा गये, तब् इन्द्र की आज्ञा से मातलि रथ लेकर आया और युधिष्ठिर से कहा कि आप इसी शरीर से स्वर्ग पधारो|
युधिष्ठिर ने देखा कि एक कुत्ता उनके पास खडा है | उन्होने कहा कि यह कुत्ता मेरी शरण मे आया है अतः यह भी मेरे साथ स्वर्ग मे चलेगा| इन्द्र ने युधिष्ठिर से कहा-
धर्मराज! कुत्ता रखने वालो के लिये स्वर्गलोक मे स्थान नही है | उनके यज्ञ करने और कुआँ, बावडी आदि बनवाने का जो पुण्य होता है, उसे क्रोध्वश नामक राक्षस हर लेते है इसलिये सोच-विचारकर काम करो ओर इस कुत्ते को छोड दो | ऐसा करने मे कोई निर्द्यता नही है|’
-ग्रहस्थ मे कैसे रसे? 427
-स्वामी रामसुखदास जी महाराज
-गीताप्रेस गोरखपुर, भारत।

No comments:

Post a Comment