Saturday 11 March 2017

जिव तो सब में है


नरक का नाम-प्राणरोध


Evil eye


1. Take a glass of pure water (you can use a cup) and matches. You need to burn to the end of nine matches, burning each following the previous one. Every burnt match thrown into a glass of water, saying: "Do not ... do not ninth eighth seventh ... not ..." and so on, until all the matches will not appear in the water.
Wait a minute: if at least one of the burnt matches stood vertically to you - You just jinxed, and more than proved such matches, the longer the evil eye and the more damage he could bring.
If matches are floating on the surface and not sink - no evil eye.

Now you need to say:

«Welcome to the gate, the evil is gone forever!»

And draw this water crosses fingers on the forehead, chest, shoulders, elbows, wrists, and the solar plexus.
Make three large sip from the cup, pour the remaining water.

2. Put a pillow at night with a glass of water. Beat back a raw egg and say, "Take me with all the bad».
Morning, you can see that in a glass float "strings" - it's your evil eye. It is necessary to consider them and then stir and pour.

3. Need to pour into a mug of running water, a tablespoon to scoop her and pour through the door handle back into the mug. Do so through three pens - three times through each. And then this water to wash, sprinkle water or the one whom you feel jinxed.

4. Light a candle wax from Nepochatov matchbox take out 12 matches and a kitchen knife (always with a wooden handle) they cut off the head. Fold these heads with gray in white saucer without a pattern, so that they were a bunch. Ignite this sulfur from the candle. When ignited say:

«Burn, chadite, black eyes burn. From the ashes of you and me (your name), the world is bright. So and not otherwise! »

Now we must all 12 matches beheaded lay around the candle. Looking at the flame, say three times:

«Dazhbozhe my! Whisk with me (your name), twelve silence, kamchuzhischev twelve, twelve neduzhischev twelve fat, bone, dray, gangue and poluzhilnyh! Keys and locks - in water, fire - uphill! Praise thee, Dazhbozhe, exactly! »

Then take your left hand on one match and set fire to each of the candles. Stubs must be discharged into the saucer, where there are the remains of sulfur. When all the matches will be burned, attributed saucer with ashes for the next X-shaped intersection, leave it with the words:

«That shot that spell. No refund! Verily! »

5. Having read a bucket or basin of water plot, and then in one fell swoop to pour all the water.

«Deliver me (name) from odnozhentsa, bigamist, from a one-eyed, dvoeglazovogo, troeglazogo, from single-toothed, dvoezubogo, troezubogo from odnovolosogo, dvoevolosogo, troevolosogo, from their eyes, their eyes from my thoughts, from the counter, from the fleeting, from the cross, from every man dashing from the young, from idle, from the curves of the blind, the old, from pustovolosyh from girls-volosatki and from their eyes, and from Svay thought. Taco Thou, taco was a taco will »

first rule of war with the evil eye:

Never speculate about the future success of any event as long as do not implement his plan.
If same whammy did happen, help Conspiracy against samosglaza

necessary to stand before a mirror and, holding a lighted candle, say, looking at your picture, three times:

«World mirror, take whammy cursed, with a planted, holding tight, will not let go, do not bring back ».
Then put the candle on the window sill, securing it on the saucer, let burn down to the end.

पीपल की पूजा का महत्व-


पीपल का पेड़ लगाने से और उसे रोपने से आपका शनि और गुरु अच होता है | पीपल एक ऐसा पेड़ है जो हम लोगो को 24 घंटे ऑक्सिजन देता है , पीपल के नीचे बैठने से हमारे ज्ञान में वृद्धि होती है | अगर आपको अपनी वाणी में दोष लग रहा है , या पित्रादोष से कोई नुकसान हो रहा है , या अपनी एकाग्रता को बढाना है तो पीपल के नीचे कुछ समय बिताए | अगर आपका कोई गुरु नहीं है , या आपको कोई सलाह देने वाला नहीं है तो पीपल के नीचे बैठे , कोई न कोई रास्ता आपने आप निकाल आएगा | पीपल का पेड़ वह रोपना चाहिए जहा वो पोधे से पेड़ बन सके , और साथ ही पीपल को सीचने भी जरूरी है | श्री कृष्ण तो यह कहते है की पेड़ो में वह पीपल है , और हमारा यह मानना गलत है की पीपल के नीचे नहीं जाना चाहिए और पीपल के पास जाकर हम पर कोई बुरा प्रभाव होगा , ये सब गलत है | पेड़ लगाये और अपनी किस्मत और पर्यावरण को खुशहाल बनाए |

गृहस्थ को घर मे कुत्ता नही रखना चाहिये



युधिष्ठिर ने कहा कि मैने इसका पालन नही किया है, यह तो मेरी शरण मे आया है | मै इसको अपना आधा पुण्य देता हूँ, इसी से यह मेरे साथ चलेगा | युधिष्ठिर के ऐसा कहने पर उस कुत्ते मे से धर्मराज प्रकट हो गये और बोले कि मैने तेरी परिक्षा ली थी| तुमने मेरे पर विजय कर ली, अब चलो स्वर्ग |
तात्पर्य है कि गृहस्थ को घर मे कुत्ता नही रखना चाहिये | महाभारत मे आया है-
घर मे टूटे-फूटे बर्तन, टूटी खाट, मुर्गा, कुत्ता और अश्वत्थादि वृक्ष का होना अच्छा नही माना गया है | फूटे बर्तन मे कलियुग का वास कहा गया है | टूटी खाट रहने से धन की हानि होती है | मुर्गे और कुत्ते के रहने से देवता उस घर मे हविष्य ग्रहण नही करते तथा मकान के अन्दर कोई बडा वृक्ष होने पर उसकी जड के भीतर साँप, बिच्छू आदि जन्तुओ क रहना अनिवार्य हो जाता है, इसलिये घर के भीतर पेड ना लगाये|’
कुत्ता महान अशुद्ध्, अपवित्र होता है| उसके खान-पान से, स्पर्श से, उसके जगह-जगह बैठने से गृहस्थ के खान-पान मे, रहन-सहन मे अशुद्धि, अपवित्रता आती है और अपवित्रता का फल भी अपवित्र (नरक आदि) ही होता है|
- ग्रहस्थ मे कैसे रहे? ४२७
-स्वामी रामसुखदास जी महाराज

घर मे कुत्ता पालना



प्रश्न- घर मे कुत्ता पालना चाहिये या नही ?
उत्तर-घर मे कुत्त नही रखना चाहिये | कुत्ते का पालन करनेवाला नरको मे जाता है| महाभारत मे आया है कि जब् पाँचो पाण्डव और द्रोपदी वीरसंन्यास लेकर उत्तर कि ओर चले गये तब् चलते-चलते भीमसेन आदि सभी गिर गये |
अन्त मे युधिष्ठिर महाराज भी लडखडा गये, तब् इन्द्र की आज्ञा से मातलि रथ लेकर आया और युधिष्ठिर से कहा कि आप इसी शरीर से स्वर्ग पधारो|
युधिष्ठिर ने देखा कि एक कुत्ता उनके पास खडा है | उन्होने कहा कि यह कुत्ता मेरी शरण मे आया है अतः यह भी मेरे साथ स्वर्ग मे चलेगा| इन्द्र ने युधिष्ठिर से कहा-
धर्मराज! कुत्ता रखने वालो के लिये स्वर्गलोक मे स्थान नही है | उनके यज्ञ करने और कुआँ, बावडी आदि बनवाने का जो पुण्य होता है, उसे क्रोध्वश नामक राक्षस हर लेते है इसलिये सोच-विचारकर काम करो ओर इस कुत्ते को छोड दो | ऐसा करने मे कोई निर्द्यता नही है|’
-ग्रहस्थ मे कैसे रसे? 427
-स्वामी रामसुखदास जी महाराज
-गीताप्रेस गोरखपुर, भारत।