Friday, 21 September 2018

SIGNIFICANCE & BENEFITS OF SHANK (CONCH SHELL) BLOWING

Shank comes from the two Sanskrit words "Shum" which means something good and "Kham" meaning water. Hence the meaning of Shankam is conch holding the sacred water. It is also said word Shankara was been derived from Sankha-kara which means conch-blower (shankha means conch and  Kara means  blower).

1.   When the conch is blown with controlled breath, the primordial sound of "Om" emanates from it. This eternal sound is the origin of all Vedas. All knowledge enshrined in the Vedas is an elaboration of the omnipresent sublime sound of Om. It was this sound that was chanted by the Lord before manifesting the cosmos. It represents the creation and the Truth behind it.

2.   The blowing of a conch shell enhances the positive psychological vibrations such as courage, determination, hope, optimism, willpower  and bliss can be felt by  all people assembled and also by the blower.
Subtle drawing of blowing of shankh

3. As soon as the Shank is blown the frequencies of divine energy (Shakti) are emitted into atmosphere due to sound generated.

These energy frequencies are seen in red colour. Along with these energy frequencies yellow circles of chaitanya are also projected in the atmosphere. You can also see the pink particles of Bliss being emitted in the atmosphere. This increases the proportion of shakti (energy), chaitan- ya and anand in the environment and that is why the negative energies get distressed and run away. Another speciality of Shank is that the vibrations emanating on blowing it destroys the disease causing germs in the atmosphere.  Renowned Scientist J.C. Bose has proved that the harmful invisible virus/insects are disappear by the sound produced by Conch Shell.
 
4. If a person holds a conch shell to his ear, the sound of the ocean humming gently can be heard. It is actually the natural vibration or cosmic energy of the earth that gets magnified on entering the conch shell. The moment Shank is blown our brain is emptied of all thoughts. Invariably we will enter state of Tran’s state where we are very receptive. This Trans state is the one with awareness. You are so occupied in mind that only way to awaken you is with a Shock.  The blowing of shank makes the atmosphere holy and pure and conducive for the spiritual growth of the individual.

5. Stammering children can be corrected of their speech by regularly blowing the shank.

6. It is believed that by  blowing conch shell regularly blockages in heart will go away and it also improves the respiratory system.

7. The following are the other benefits. Store some water in a conch overnight and next morning massage your skin with this water. This cures many skin diseases, rashes, allergies etc. It also cures ‘white spots on skin if process repeated for a month. 2. Store water overnight as above and in morning, add rose water to it. Wash your hair with this mixture. Natural colour of hair will restored within few days. 3. If you suffer from stomach pain, indigestion, laceration in the intestines, drink two spoons of this overnight shankh stored water.4. Dark Circles under eyes can be cured by gently rubbing with Conch for five minutes per day before sleep

8.  The conch shell is also used in Ayurveda Medicines. Its ash is commonly to treat menopause. The conch shell of consists of calcium, iron, and magnesium. It is well known in Ayurveda for its antacid and digestive properties.

Considering the importance God Vishnu, Goddess Saraswathi, Goddess Laxmi, God Krishna, God Balaji, God Ganesh always carry Couch Shell with them.

Sunday, 15 July 2018

सपने का भविष्य फल तथा उनसे प्राप्त होने वाले संभावित फल

1- सांप दिखाई देना- धन लाभ
2- नदी देखना- सौभाग्य में वृद्धि
3- नाच-गाना देखना- अशुभ समाचार मिलने के योग
4- नीलगाय देखना- भौतिक सुखों की प्राप्ति
5- नेवला देखना- शत्रुभय से मुक्ति
6- पगड़ी देखना- मान-सम्मान में वृद्धि
7- पूजा होते हुए देखना- किसी योजना का लाभ मिलना
8- फकीर को देखना- अत्यधिक शुभ फल
9- गाय का बछड़ा देखना- कोई अच्छी घटना होना
10- वसंत ऋतु देखना- सौभाग्य में वृद्धि
11- स्वयं की बहन को देखना- परिजनों में प्रेम बढऩा
12- बिल्वपत्र देखना- धन-धान्य में वृद्धि
13- भाई को देखना- नए मित्र बनना
14- भीख मांगना- धन हानि होना
15- शहद देखना- जीवन में अनुकूलता
16- स्वयं की मृत्यु देखना- भयंकर रोग से मुक्ति
17- रुद्राक्ष देखना- शुभ समाचार मिलना
18- पैसा दिखाई- देना धन लाभ
19- स्वर्ग देखना- भौतिक सुखों में वृद्धि
20- पत्नी को देखना- दांपत्य में प्रेम बढ़ना
21- स्वस्तिक दिखाई देना- धन लाभ होना
22- हथकड़ी दिखाई देना- भविष्य में भारी संकट
23- मां सरस्वती के दर्शन- बुद्धि में वृद्धि
24- कबूतर दिखाई देना- रोग से छुटकारा
25- कोयल देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
26- अजगर दिखाई देना- व्यापार में हानि
27- कौआ दिखाई देना- बुरी सूचना मिलना
28- छिपकली दिखाई देना- घर में चोरी होना
29- चिडिय़ा दिखाई देना- नौकरी में पदोन्नति
30- तोता दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि
31- भोजन की थाली देखना- धनहानि के योग
32- इलाइची देखना- मान-सम्मान की प्राप्ति
33- खाली थाली देखना- धन प्राप्ति के योग
34- गुड़ खाते हुए देखना- अच्छा समय आने के संकेत
35- शेर दिखाई देना- शत्रुओं पर विजय
36- हाथी दिखाई देना- ऐेश्वर्य की प्राप्ति
37- कन्या को घर में आते देखना- मां लक्ष्मी की कृपा मिलना
38- सफेद बिल्ली देखना- धन की हानि
39- दूध देती भैंस देखना- उत्तम अन्न लाभ के योग
40- चोंच वाला पक्षी देखना- व्यवसाय में लाभ
41- स्वयं को दिवालिया घोषित करना- व्यवसाय चौपट होना
42- चिडिय़ा को रोते देखता- धन-संपत्ति नष्ट होना
43- चावल देखना- किसी से शत्रुता समाप्त होना
44- चांदी देखना- धन लाभ होना
45- दलदल देखना- चिंताएं बढऩा
46- कैंची देखना- घर में कलह होना
47- सुपारी देखना- रोग से मुक्ति
48- लाठी देखना- यश बढऩा
49- खाली बैलगाड़ी देखना- नुकसान होना
50- खेत में पके गेहूं देखना- धन लाभ होना 
51- किसी रिश्तेदार को देखना- उत्तम समय की शुरुआत
52- तारामंडल देखना- सौभाग्य की वृद्धि
53- ताश देखना- समस्या में वृद्धि
54- तीर दिखाई- देना लक्ष्य की ओर बढऩा
55- सूखी घास देखना- जीवन में समस्या
56- भगवान शिव को देखना- विपत्तियों का नाश
57- त्रिशूल देखना- शत्रुओं से मुक्ति
58- दंपत्ति को देखना- दांपत्य जीवन में अनुकूलता
59- शत्रु देखना- उत्तम धनलाभ
60- दूध देखना- आर्थिक उन्नति
61- धनवान व्यक्ति देखना- धन प्राप्ति के योग
62- दियासलाई जलाना- धन की प्राप्ति
63- सूखा जंगल देखना- परेशानी होना
64- मुर्दा देखना- बीमारी दूर होना
65- आभूषण देखना- कोई कार्य पूर्ण होना
66- जामुन खाना- कोई समस्या दूर होना
67- जुआ खेलना- व्यापार में लाभ
68- धन उधार देना- अत्यधिक धन की प्राप्ति 
69- चंद्रमा देखना- सम्मान मिलना
70- चील देखना- शत्रुओं से हानि
71- फल-फूल खाना- धन लाभ होना
72- सोना मिलना- धन हानि होना
73- शरीर का कोई अंग कटा हुआ देखना- किसी परिजन की मृत्यु के योग
74- कौआ देखना- किसी की मृत्यु का समाचार मिलना
75- धुआं देखना- व्यापार में हानि
76- चश्मा लगाना- ज्ञान में बढ़ोत्तरी
77- भूकंप देखना- संतान को कष्ट
78- रोटी खाना- धन लाभ और राजयोग
79- पेड़ से गिरता हुआ देखना किसी रोग से मृत्यु होना
80- श्मशान में शराब पीना- शीघ्र मृत्यु होना
81- रुई देखना- निरोग होने के योग
82- कुत्ता देखना- पुराने मित्र से मिलन
83- सफेद फूल देखना- किसी समस्या से छुटकारा
84- उल्लू देखना- धन हानि होना
85- सफेद सांप काटना- धन प्राप्ति
86- लाल फूल देखना- भाग्य चमकना
87- नदी का पानी पीना- सरकार से लाभ
88- धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाना- यश में वृद्धि व पदोन्नति
89- कोयला देखना- व्यर्थ विवाद में फंसना
90- जमीन पर बिस्तर लगाना- दीर्घायु और सुख में वृद्धि
91- घर बनाना- प्रसिद्धि मिलना
92- घोड़ा देखना- संकट दूर होना
93- घास का मैदान देखना- धन लाभ के योग
94- दीवार में कील ठोकना- किसी बुजुर्ग व्यक्ति से लाभ
95- दीवार देखना- सम्मान बढऩा
96- बाजार देखना- दरिद्रता दूर होना
97- मृत व्यक्ति को पुकारना- विपत्ति एवं दुख मिलना
98- मृत व्यक्ति से बात करना- मनचाही इच्छा पूरी होना
99- मोती देखना- पुत्री प्राप्ति
100- लोमड़ी देखना- किसी घनिष्ट व्यक्ति से धोखा मिलना
101- गुरु दिखाई देना- सफलता मिल सकती है।।

सर्व कार्य सिद्धि के लिए

मिट्टी का बना शेर बुधवार को दुर्गा माता के आगे चढ़ाने से सब कार्य पूर्ण हो जाते हैं
कार्यो की सफलता के लियें

अगर आपको किसी काम से जाना हो , तो एक नींबू लेकर उस पर चार लौंग गाड़ दें तथा इस मंत्र का जप “श्री हनुमते नमः” 21 बार करें जप करने के बाद उसको साथ लेकर चले जायें काम में किसी प्रकार की बाधा नही आएगी
व्यापार में वृद्धि तथा शांति के लियें

एक पीपल का पत्ता शनिवार को तोड़कर लाएं , उसे गंगाजल से अच्छी तरह धोकर 21 बार  गायत्री मंत्र का पाठ पड़कर,उसको जेब या गल्ले या गददी के नीचे रखें , इस पीपल के पत्ते को हर शनिवार बदलें , व्यापर में वृद्धि और घर में सुख शांति रहेगी
व्यापार  घाटा दूर करने के लियें

व्यापार में घाटा हो रहा हो या काम नही चल रहा हो तब आप एक चुटकी में आटा लेकर रविवार के दिन व्यापार स्थल या दुकान के मुख्य द्वार के दोनों और थोड़ा-थोड़ा छिड़क दें साथ में कहें जिसकी नज़र लगी हो उसको ही लगे बुरी नज़र वाले तेरा मुह काला ये क्रिया शुक्ल पक्ष में ही करें संभव हो तो पर्यत्न करें की इस क्रिया को करते हुए आपको कोई नही देखे हो सके तो गुप्त रूप से क्रिया करें
परेशानियां दूर करने के लिए

केवल रविवार की रात्रि को सोते समय सिरहाने पानी का लोटा भरकर रखें सोमवार की सुबह थोड़ा जल पीकर दरवाजे की चोखट पर डाल दें तो काफी लाभदायक होगा और परेशानियां भी दूर हो जाएंगी
मासिक धर्म की परेशानी के लियें

अगर किसी महिला को मासिक धर्म की परेशानी हो तो एक मिटटी की हंडिया लें उसको गंगाजल से भर लें उसमे थोड़ी सी लाल शुद्ध रोली भी डालें उसको रोगी महिला के ऊपर से 21 बार वार कर चौराह पर रख दें परेशानी दूर हो जाएगी
रोग ठीक करने के लियें

रोगी को दवाई नही लगती तो ऐसा करें: एक पान का पत्ता , एक गुलाब का फूल 7 बताशे , पान के पत्ते में रखकर , रोगी के सिर के ऊपर से वार कर उसे चौराहे पर रख दें !

Saturday, 7 July 2018

Black Beads on Mangalsutra

Black Beads on Mangalsutra – Why Mangalsutra Has Black Beads?

Black beads on Mangalsutra are a reminder of duties that both husband and wife should follow. The string black beads symbolically represent Lord Shiva and it is associated with fertility and origin of creation. Black represents the stillness before creation. This stillness is ended with the sound created by Shiva.

In Hindu society as per some communities, the black bead today suggests – reproduction and nurturing of children.

The black beads ward off evil, which might harm the married couple. It is worn to keep out all kinds of evil eye.

The black bead Mangalsutra is not worn by all Hindu married women. It is limited to specific region and communities. Some married women today wear the black bead Mangalsutra as it simply looks good on them.

Some Hindu communities have only just two prominent black beads in the Mangalsutra.

Friday, 29 June 2018

HOW TO DO PUJAS IN THE HOUSE?

How to arrange your Puja Rooms and conduct Puja in your house?

Provide separate room or separate place to conduct puja and prayers, where your guests or visitors do not trespass or may not have an easy access. This is to ensure the sanctity of the Puja room or place.

The Pictures of the God and the Goddess should be placed in the top-most layer. The pictures of Navagrahas & the Guru/Acharya/Yogi's should not be placed alongside the pictures of the God and the Goddess.
. The Pictures of the Navagrahas (if any) should be placed below the pictures of the Gods.

You must clean the Puja room and utensils used for Puja atleast once in a day.

The pictures of dead ancestors must not be kept in the Puja room. The Pictures of the dead ancestors should not be fixed above the height of the Pictures of the God or the Goddess in any place within your house. The Pictures of the dead ancestors should not be placed prominently in a place overlooking the main entrance of the house. 
Never use any utensils that are used for common cooking purpose to prepare any dish to offer to the God. Similarly use separate utensils and Puja accesories for conducting Pujas.

Do not do Puja, when someone is sleeping in another room of the house.

Do Puja only when everyone in your family has finished their bathing. Never allow anyone to take head bath after the completion of Puja on that day. Never wash your house with water after the completion of Puja.

Remove all the flowers that are dried up. Allowing the dried flowers to remain hanging up for more days is not considered good. Do not throw the dried flowers in the pathway; trash it carefully into the dustbin @ the dried flowers should not be trampled upon.

You can offer any flower to the God. You can also offer any leaves, if you are not able to get any flowers.

You can offer any fruits or cooked food to the God. You should not offer any food or fruits that had already been tasted. If you don't have access to any fruits or any cooked food, simply offer the drinking water.

The Person must be bodily clean, when he/she prepares the food for the God @ the food should not be offered to the God, if a unclean person prepares it.
Do not offer any Non-Vegetarian foods to the God, as this will bring more curse.

You can place the Pictures of the God overlooking West and South direction @ you must face either East or North direction, while praying to the God.

Anyone who faces the West and/or the South directions while praying may not get the desired results.
You must light up lamps either with Ghee or Gingelly oil. Never use anyother oil or mixed up oil.
The Lamp should be placed either facing the North or West or East direction only. Never light up the lamp, while it is facing the South direction.

The Lamps lit with ghee or gingelly oil should not be put out immediately after the completion of Pujas. The Lamps should be allowed to be lit, till the complete burning out of incense sticks (agarbathi) or benzoine (samprani).

You must put out the lamps either by pulling the thread back into the oil or by using the flowers. You should not put out the lamp by blowing air out of your mouth.

Never interrupt your Puja in the middle, whatever be the reason. The Level of concentration is very important in your Puja.

It is better to do Puja in the empty stomach; you will lack concentration on the Puja, if you had eaten too much.

Empty the water (that you had offered to the God on the previous day) into any plants that you grow in the house or empty into your well (if you possess it) or simply mix it in the water that is to be used for your bathing.

Wednesday, 20 June 2018

लक्षमी माँ के रूठने के 11 कारण

  • 1.काम पूरा होने से पहले किसी को बता देना
  • 2.अपनी पत्नी के साथ व्यापार की चर्चा न करना
  • 3.पैसो के लिए या हुनर के लिए किसी से partnership
  • 4.पैसे बिना गिने या देने की आदत
  • 5.हर बात टोक कर फिर करना
  • 6.किसी बाहर के व्यक्ति का घर में दखलअंदाज़ी करना
  • 7.नहाने के बाद गीले कपड़े bathroom में छोड़ आना
  • 8.खाना खाने के बाद जूठा भोजन छोड़ना
  • 9.अपने अंग वस्र देने या मांग कर पहनाना
  • 10.राजनीती या दुनियादारी पर ज्यादा चर्चा
  • 11.ग्रह क्लेश या किसी घर में दखलअंदाज़ी और चुगली की आदत

Friday, 1 June 2018

The Auspiciousness Of The Sacred Turtle


             Vastu Shastra is one of the ancient disciplines that have originated in India. It relates to the study of architecture of the house or building. It is believed that each direction is associated with some or the other force in nature; this force becomes the reason for certain kind of energy flowing in the house. This energy affects the moods of the inhabitants, which further affects their work or personal life. Thus, the cycle of energy affecting the life goes on. Sometimes, people ignore these simple tips and continue the construction of the house as per their own sweet will. This way, they end up creating problems in their own lives. However, there are some cases when people unknowingly construct the house in a wrong way. This again becomes a reason for various problems such as increased arguments among the family members, uncontrolled flow of money from the house, uncontrolled expenditures and, sometimes, poor health of the inhabitants as well. 
However, since every problem has a solution, there are remedies for such mistakes as well. Vastu Shastra says that keeping certain things in the house, such as wind chimes, the sacred turtle, etc., can help to get rid of the negative energy. These objects radiate positive energy, which ensures peace and prosperity in the house. Importance Of The Sacred Turtle as Per Vastu Shastra and Feng Shui A similar study originated in China, which is known as Fengshui. The turtle has been described as an auspicious object for the flow of positive energy in the house, according to that study as well. The Fengshui turtle is associated with Lord Vishnu, according to the Vastu Shastra. Since Lord Vishnu had taken the form of a turtle at the time of the Samudra Manthan and helped the Gods in achieving success in the Samudra Manthan, the sacred turtle is thus associated with the same auspiciousness. Benefits Rendered By The Sacred Turtle Based On Its Type However, there are certain rules which need to be observed for keeping these objects in the house. Not observing these rules and keeping them in wrong ways can render the positive energy radiated by them to be negligible. 
In order to help you out, we have brought to you the following tips. Take a look. 
1. Keeping it at the main door helps maintain peace in the house. The minor arguments that arise among the family members do not turn into fights and distances. It doesn't let the negative energy enter the house. 
2. Keeping it in the East ensures a good health of the family members. 
3. North East is another good direction, which ensures that there is no shortage of money in the house. 
4. Keeping a crystal turtle in the house as well as in the office is said to be auspicious for the flow of money. 
5. A turtle made of soil is also a good remedy if the members of the house are often suffering from health problems. 
6. Many a time, people put in the best of their efforts, but they do not get a job, or might not be able to achieve success in exams. Keeping a brass turtle in this case helps achieve success in job and career. 
7. Minor arguments and issues are a part of the life of every man. These are common in every house. However, these arguments might take the form of big distances between people. In order to prevent this from happening and maintain peace and harmony in the house, a couple of turtles must be kept. 
8. We often ask for Muhurtas (auspicious timings) whenever we are to start a new business. We do all that as it can help the business turn into success. Along with the Hawan (holy ceremony involving rituals offered before fire) and the right amount of hard work, keeping a metal turtle, especially one made of Silver is really beneficial. It protects the business from losses and helps earn more profits. 
9. The business becomes a success soon. The turtle can be kept in the office or the shop. Similarly, there are many couples deprived of babies, they must keep a turtle which carries a baby turtle on its back, so that they are blessed with a baby.

Laxmi Resides With Those Who Give Away Their Wealth For Charity

Laxmi Resides With Those Who Give Away Their Wealth For Charity. 
5 More Secrets Revealed By The Goddess To Lord Indra

Secrets of Goddess Laxmi
The Shantiparva of Mahabharat is one of the least known chapters of the epic. It describes conversation between Goddess Laxmi and Devraj Indra. She tells him about gods' rise and fall to power.
A look into this chapter of Mahabharat also gives us important learning as to where Laxmi likes to reside, and on whom she showers her blessings. Interestingly, Laxmi loves those people who love to give away their wealth to the poor and needy. She will stay with you and make you wealthier. On the other hand, if you are accumulating wealth only to meet your selfish motives, Laxmi will soon leave out.
This is explained in Shantiparva. According to the text, Laxmi appeared before Indra, as he sang praises for her, along with Narad. This is because she gives complete glory; and since she appears from the lotus, she is also known as Padmaini.She lives in the houses of religious people; warriors who do not run away from battle; and those who defeat their enemies without malice in their own heart. Laxmi told Indra Dev that she resides in the homes of those people who are generous, intelligent, devout and honest. She elaborated, since asuras used to break religion, she left their place and started living with the Gods. Those who break their promises, don’t respect their parents and never donate, Laxmi does not stay with those people. The Goddess revealed that since asuras used to follow all non-religious things and Gods on the other hand were virtuous, she moved her place. She does not live at a place where fools are respected or a house where women and men indulge into immoral acts.Before ending her conversation, she told her various names to Indra. She is known as Bhooti, Shri, Shraddha, Medha, Sanati, Vijiti, Stithi, Dhriti, Siddhi, Samridhi, Swaha, Swadha, Niyati and Smriti

Goddess Laxmi

A Simple Tip That Can Help Please Goddess Laxmi & Bring Riches In Your Life. Try For Quick Benefits

No matter what your situation is, a powerful mantra described in shastras that can evoke Laxmi's blessings.
Goddess Laxmi
Goddess Laxmi, who is considered to be one of the three major forms of Durga, is very benevolent towards her devotees. Simple habits like hygenic living and generosity towards needy people is enough to please her.
But sometimes we experience that despite such habits, one is facing monetary issues or doesn't have abundance in life. No matter what your situation is, a powerful mantra described in shastras that can evoke Laxmi's blessings.
Reciting 'Shukra Beej Mantra’ 108 times (one mala) every Friday is bound to bring change in your circumstances. It reads as follows:
‘Om Draam Dreem Draum Sah Shukray Namah’The room where you do this chanting should be well lit and clean. You can light a ghee diya infront of you while chanting the mantra.Besides, keep a shree yantra at home. According to mythology Sri Yantra was possessed by Lord Bramha and highly praised by Lord Vishnu.The Sri Yantra is considered the visual depiction of the sound vibration of 'Om'. If you have a picture/photo of Sri Yantra, hang it on the wall facing the East direction for getting financial gains.

Wednesday, 30 May 2018

Betel Leaves

Betel Leaves in Hindu Rituals – Importance of Betel Leaves in Hindu Pujas
 

One of the most important puja items in Hindu rituals is the betel leaves, especially in South Indian pujas. In regional languages in India it is known as Pan, Nag Ve, Vetta or Vettila. The popular belief is that all the important deities are present in the betel leaf. It is also an important component in the Ashtamangalya items.

Elders say that –

Goddess Mahalakshmi is present in the lower tip of the betel leaf

Goddess Saraswati is present in the middle part.

Jyeshta Lakshmi is present at the portion that connects the betel leaf to the stem.

Goddess Parvati and Mangalya Devi is present on the left side.

Bhudevi or Mother Earth is present on the right side.

Sri Hari Vishnu resides inside the betel leaf.

Shiva resides on the outside of the leaf.

Shukra resides on the top portion.

Indra resides on the tip of the top portion.

Presence of Surya is felt throughout the leaf.

Kamdev – the god of love – resides on the outer portion of the leaf.

Betel leaves that have holes, that are dried and those that are torn from the middle are not used for pujas. In South India, Dakshina to priests and elders are given by keeping betel nut and a coin in the betel leaf. All-most all puja talis contain betel leaves and betel nuts.

 In some places people also use betel leaves to adorn the mouth of the Kalash pot One of the most important puja items in Hindu rituals is the betel leaves, especially in South Indian pujas. In regional languages in India it is known as Pan, Nag Ve, Vetta or Vettila.

 The popular belief is that all the important deities are present in the betel leaf. It is also an important component in the Ashtamangalya items. Elders say that –Goddess Mahalakshmi is present in the lower tip of the betel leaf Goddess Saraswati is present in the middle part. Jyeshta Lakshmi is present at the portion that connects the betel leaf to the stem.

Goddess Parvati and Mangalya Devi is present on the left side. Bhudevi or Mother Earth is present on the right side. Sri Hari Vishnu resides inside the betel leaf. Shiva resides on the outside of the leaf. Shukra resides on the top portion. Indra resides on the tip of the top portion. Presence of Surya is felt throughout the leaf.

Kamdev – the god of love – resides on the outer portion of the leaf. Betel leaves that have holes, that are dried and those that are torn from the middle are not used for pujas. In South India, Dakshina to priests and elders are given by keeping betel nut and a coin in the betel leaf.

All-most all puja talis contain betel leaves and betel nuts. In some places people also use betel leaves to adorn the mouth of the Kalash pot.

During worship or rituals, leaves from some select trees are used as essential accessories, but among them all the Betel Leaf enjoys a place of pride in India. In Hindu weddings, a betel leaf is tucked into the headgear of the bride and the groom.

The use of betel leaf is considered as a noble trait and on all auspicious celebrations, betel leaf has become a symbolic item denoting freshness and prosperity

The Skanda Purana says that the Betel Leaf was obtained during the ocean- churning by the Gods. The use of Betel Leaf in India is mentioned in the great epics, The Ramayana and the Mahabharatha as well as in Buddhist and Jain literatures

Paan has rich herbal properties. It is invigorating and energizing, a killer of germs and bacteria and an eliminator of cold. Before eating a paan, the stalk has to be cut, the edges have to be trimmed and the veins have to be scrapped because they may damage the brain.

Health reasons

According to Sushrata, the greatest of ancient Indian medicine men and the world’s first-ever surgeon, the betel leaf preparation keeps the mouth clean, strengthens the voice, tongue and teeth and guards against diseases. It is also said to aid in digestion (saliva produced due to the chewing of the betel leaf helps in the digestion process of our body). The alkaline in the saliva helps in reducing the spread of cancer. Science has proved that cancer cells die when kept in an alkaline solution.

The betel leaf contains a little bit of betel-oil (it is a volatile oil). It generates the spice and the taste that you feel when you chew the betel leaf. In ancient literature, this has been documented. It destroys foul odor too.

By itself, the betel leaf is a powerhouse of vitamin A and C. Further, it also contains plenty of calcium, which reduces or even prevents osteoporosis.

The other ingredients used along with betel leaf are very useful too. Fennel and betel nut help speed up digestion. Nutmeg dries up the mucous. Kattha also helps in drying up the mucous. The betel leaf is also a great blood thinner. And cardamom and cloves help in reducing gas and acidity. Kattha and betel present in paan help all those suffering from cold and cough by controlling mucous production.
There are whitish and blackish betel leaves. The black variety is said to be constipative and the white one eliminates cold and is a   digestive

Saturday, 26 May 2018

When a lizard falls on your head

Lizards have long been looked at with suspicion. They are creepy and crawly, I agree, but what else do you expect from a reptile?

According to the Tirumal Tirupati Devastaana Panchaangam, a lizard's fall is an oemen that portends something bad for a particular relative. Let's find out what the fuss is all about...

If the lizard falls on the back part of one's head, it spells misfortune for one's maternal uncle.

If the lizard falls on the right part of the head, it is harmful to one's brother.

If the lizard falls on the centre part of one's head, it brings illness to the person on whom the lizard has fallen.

Now, comes the scary part: if it falls on the tip of the back of the head, where the parting of one's hair ends, a place known as the Brahmarandhra, it means nothing short of Death itself! But if I were you, I would take this with apinch of salt, because, who is checking where exactly a lizard fell, when all one can do in such a situation is scream with fear!

However, if the lizard were to fall on the back side of the Brahmarandhra spot, it actually means good fortune awaits you. Wow!

If the lizard were to fall on the the hair only, it spells a phase of difficulties.

Guess what! In Kancheepuram, Tamil Nadu, at the Sri Varadaraja Swamy temple, there're images of golden and silver lizards. It is believed that if a person touches these images with dedication, whatever malefic effect a lizard may have caused them, would be nullified.

Beyond the head
There's more: If the lizard falls on the right side of a male, then it is considered auspicious; if it falls on the left hand side on a male, it is considered a bad omen. For women, it is just the opposite: If a lizard falls on the right side of a woman, then it is regarded as a bad omen; and if it falls on the left side, then it would bring good luck.

WHAT TREES, PLANTS SHOULD BE PLANTED IN THE HOUSE PREMISES AS PER VASTU

Plants play an important role in deciding the Vastu of a place affecting the same indirectly. It has been stated, observed and verified that a number of plants, if planted properly as per ancient rules, creates favourable effects and reduces the Vaastu defects. On the contrary, presences of a few plants at a place produce adverse effects upon the residents. Vaastu-affecting few plants are being discussed below:-

• Presence of plants in a residential as well as in a commercial unit is always favourable.
• Huge and dense plants should never be planted in North or East. Presence of such plants towards south or west is good.
• Garden should never be towards south-east or south-west. It creates undue tensions or problems.
• If a plant is just in front of the main gate, it creates "Dwarbedh". It should be shifted or removed according to the rules mentioned in the scriptures (Some rules have been given in this article also).
• No plant should be planted exactly in front of the house touching the median axis.
• There should not be any of the "Palas", "Kanchana" Sleshmantaka", "Arjun" and "Karanji" plants within the limits of a house. If any of them are already present they should be removed according to the method shown in our religious scriptures.
• Any kind of thorny succulent plants and exhibited as showy plants anywhere in the house bring tension and fraction in relations.
• "Ber" the ziziphus plant should be nourished uto a certain limit. It increases enmity.
• Latex bearing plants like "Madar" are not good within the limits of house, but if they are adjacent to the boundary in any direction outside, be sure to obtain favourable results.
• A Basil plant within the house limits is very positive. 
• People related to educational fields should plant and nourish "Amalaka", "Pakar", "Paras Peepal" and "Udumbara" plants in proper directions.
• Businessman should plant 'Sirish', 'Neem' and 'Bilva' towards north within the limits.
• 'Kshatriyas' should grow the plants of 'Sabja', 'Sudarshan', Madhuka, Panas and Eucalyptus' within the house limits.
• People other than Brahmins, Vaishyas and Kshatriyas should plant Amaltas, Moulshri and Palm trees.
• 'Bilva' plant, if planted in west direction, provides prosperity to the owner.
• 'Bamboo' (Bansa) should not be grown within the house limits of the house or factory.
• 'Madhuka' plant, if planted in West, provides progress. The same result is obtained when 'Udumbara' or 'Panas' is planted in the South direction.
• Denser and woody plants, except the few specified above, should be planted mostly in the North, within the boundary.
• Any kind of climber rising form bottom to top is favorable. For example, upward movement of money plants is good.
• 'Kanakchampa' in the North brings virtue and wealth.
• 'Peepal' should not be present towards the East and 'Banyan' tree not towards the West within limits. The vice versa condition is favourable. But one should avoid growing these within the boundary of the house. If they grow naturally in the limits of a residential area, they should be shifted and re-planted to any suitable open place. However within the limits of a factory, they should be nourished well when they grow in favourable direction.
• Coconut' plant is favourable when planted in favourable direction.
• 'Banana' plant is too favourable within the house limits.

Removal of a plant at a place should only be done according to the rules described in our ancient literatures, for example there is a simple rule according to which, to remove a plant 10 new plants should be planted before and then the step of removal should be undertaken and all those which are planted instead of, should also be protected till they begin to grow independently.

Toranam-Door Decorative

Toranam:
Decorating the main door of the houses, temples or any other place, where some ritual is performed, with a Toranam. It is part of the Indian culture. Normally, this kind of decoration is done during festivals or celebrations.

Cultural Importance:
Indians use a Toranam made of fresh and green mango leaves. However, leaves of other species like Neem are also used for this purpose. Most of us know that the green leaves absorb carbon dioxide and release oxygen. This helps in keeping the surrounding atmosphere clean and hygienic. Keeping, the aesthetics in view, mango leaves are preferred, since their shape adds to the ambience. The general reason given for this act is that tying mango and neem leaves would not allow the evil powers to enter the house.

Scientific Reason:
Photosynthesis is a process where in plants take in carbon-di-oxide and give out oxygen. This process helps in circulation of oxygen and in turn keeps the room temperature at an optimum level.The air filled with carbon dioxide, which is lighter than the pure air, gets purified immediately while passing through the Toranam. In addition, insects get attracted to the green leaves. This stops the insects from entering the room.
In the Indian villages, dry mango leaves are used for treating certain ailments. The ash of dry mango leaves is used in the first aid for cuts and fresh wounds. This ash is applied directly on the wound or after mixing it with coconut oil.
Dry mango leaves’ ash has the capacity to check the bleeding. The dry leaves in the Toranam come handy for providing first aid in such cases.
It is also a scientifically established fact that the green colour keeps a person mentally fresh and even the modern day medicine advises the modern day man, who comes under severe stress during his normal working hours, to spend some time amidst greenery to freshen his mind and soul.

Friday, 11 May 2018

बांसुरी

अगर आपकी उन्नति में बाधा आ रही है . . या घर में वास्तु दोष है . . तो उसे दूर करते है . . बांसुरी . . से . .

 बांसुरी . . जब भी घर में लटकाये .. तो उसका मुँह नीचे की तरफ़ होना चाहिये . . थोड़ा तिरछा लटकाना चाहिये . .

 बांसुरी . . शुभता . . स्थिरता . . शान्ति और विकास का प्रतीक् है . . जिन व्यक्तियों के शिक्षा . . कैरियर . .व्यवसाय . .नौकरी में बाधा आ रही है . .तो अपने बेडरूम के दरवाजे पर दो बांसुरिया को लगावे .

 बांसुरी . .अगर घर में वास्तु दोष है . . दो या तीन दरवाजे सीध में है . . तो मुख्य दरवाजे के ऊपर दो बांसुरी लगावे . .

 बांसुरी . . अगर आप आकस्मिक संकटों से छुटकारा पाना चाहते है - तो मुख्य द्वार पर दो बांसुरी को क्रास की तरह लगावे . .

 बांसुरी . . यदि पति पत्नि में झगड़ा रहता हो - तो सिरहाने बांसुरी रख कर सोये . . और प्यार की बांसुरी बज़ाये ..

 बांसुरी . . अगर आपकी जन्मकुंडली में शनि सप्तम भाव पर अशुभ है . . या सप्तम भाव पर अशुभ दृष्टि डाल रहा है . तो शादी तो देर से होगी न . . अतः एक बांसुरी में चीनी या बूरा भरकर किसी निर्जन स्थान में गाड़ दे . .

 बांसुरी . .अगर बेडरूम में पलंग के ऊपर बीम हो - तो बीम के दोनों तरफ़ एक एक बांसुरी लाल फीते में बाँधकर लटका दे . .

 बांसुरी . व्यापार में वृद्धि और धन लाभ पाने के लिए दूकान के गल्ले या घर की तिजोरी में चांदी की बांसुरी रखना शुभ होता है . . .

 बांसुरी . घर के मंदिर में मोर पंख लगी बांसुरी रखने से घर-परिवार के अटके काम पूरे होने की संभावनाएं बनने लगती है . .

Wednesday, 2 May 2018

कौन से फुल से खुश करे


 " सूर्य ग्रह " = सूर्य देव को आंक का फुल - चढाने से आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा

 " चन्द्र ग्रह " = शिवलिंग पर कोई भी सफ़ेद फुल - चढाने से आपका मन प्रसन्न रहेगा

 " मंगल ग्रह " = हनुमान जी को पारिजात - नामक फुल या कोई लाल फुल - रक्त सम्बंधित रोगों का शमन होगा

 " बुध ग्रह " = गणेश जी को पलाश के फुल - बुद्धि का विकास ओर बाणी उत्तम होगी

 " गुरु ग्रह " = केले पेड़ पर कनेर के फुल या कोई पीला फुल - विवाह ओर वैवाहिक जीवन के लिए उत्तम

 " शुक्र ग्रह " = श्री यन्त्र पर सफ़ेद फुल चढाने से - सांसारिक सुखों में वृद्धि होती है
 
 शनि ग्रह " = शनि देव को काले रंग के पुष्प चढाने से शारीरिक ओर मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है

" राहु ग्रह " = भैरव जी को नीले रंग के फुल चढाने से आकस्मिक संकटों से छुटकारा मिलता है

Saturday, 28 April 2018

वास्तु

मुख्य द्वार : घर के मुख्य द्वार पर मांगलिक चिन्हों जैसे - ऊँ, स्वास्तिक का प्रयोग करना चाहिए . घर में मुख्य द्वार जैसे अन्य द्वार नहीं बनाने चाहिए तथा मुख्य द्वार को फल, पत्र, लता आदि के चित्रों से अलंकृत करना चाहिए . . मुख्य द्वार पर कभी भी वीभत्स चित्र इत्यादि नहीं लगाने चाहिए . .

 बैठक कक्ष या ड्राइंग रूम : इस कक्ष में फर्नीचर, शो केस तथा अन्य भारी वस्तुएं दक्षिण-पश्चिम या नैऋत्य में रखनी चाहिए . इस कक्ष में यदि कृत्रिम पानी का फव्वारा या अक्वेरियम रखना हो तो उसे उत्तर-पूर्व कोण में रखना चाहिए . . टीवी दक्षिण-पश्चिम या अग्नि कोण में रखा जा सकता है . . बैठक में ही मृत पूर्वजों के चित्र दक्षिण या पश्चिमी दीवार पर लगाना चाहिए . . इस कक्ष की दीवारों का हल्का नीला, आसमानी, पीला, क्रीम या हरे रंग का होना उत्तम होता है . .

 शयन कक्ष : शयन कक्ष में कभी भी देवी-देवताओं या पूर्वजों के चित्र नहीं लगाने चाहिए . . इस कक्ष में पलंग दक्षिणी दीवारों से सटा होना चाहिए . सोते समय सिर दक्षिण या पूर्व दिशा में होना चाहिए . शयन कक्ष में सोते समय पैर दरवाजे की तरफ नहीं होना चाहिए . शयन कक्ष में दर्पण नहीं होना चाहिए, इससे परस्पर कलह होता है . . इस कक्ष की दीवारों का रंग हल्का होना चाहिए . .

 रसोईघर : रसोई गृह में भोजन बनाते समय गृहिणी का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए . बरतन, मसाले, राशन इत्यादि पश्चिम दिशा में रखने चाहिए . .बिजली के उपकरण दक्षिण-पूर्व में रखने चाहिए . जूठे बरतन तथा चूल्हे की स्लैब अलग होनी चाहिए। रसोईघर में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए . . रसोईघर में काले रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए . . यह हरा, पीला,क्रीम या गुलाबी रंग का हो सकता है . .

 पूजाघर : घर में पूजा घर या पूजा का स्थान ईशान कोण में होना चाहिए . पूजा घर में मूर्तियां या फोटो इस तरह से रखनी चाहिए कि वे आमने-सामने न हों . . मूर्तियां बारह अंगुल से अधिक ऊंची नहीं रखना चाहिए . . पूजा गृह शयन कक्ष में नहीं होना चाहिए . यदि शयनकक्ष में पूजा का स्थान बनाना मजबूरी हो तो वहां पर्दे की व्यवस्था करनी चाहिए . . पूजा गृह हेतु सफेद, हल्का पीला अथवा हल्का गुलाबी रंग शुभ होता है . .

 स्नानगृह तथा शौचालय : स्नानगृह की आंतरिक व्यवस्था में नल को पूर्व या उत्तर की दीवार पर लगाना चाहिए जिससे स्नान के समय मुख पूर्व या उत्तर दिशा में हो . स्नान घर में वॉश बेसिन ईशान या पूर्व में रखना चाहिए . . गीजर, स्विच बोर्ड आदि अग्नि कोण में होना चाहिए . . बाथटब इस प्रकार हो कि नहाते समय पैर दक्षिण दिशा में न हों . बाथरूम की दिवारों या टाइल्स का रंग हल्का नीला, आसमानी, सफेद या गुलाबी होना चाहिए . . शौचालय में व्यवस्था इस प्रकार हो कि शौच में बैठते समय मुख दक्षिण या पश्चिम में हो . .
.

Friday, 27 April 2018

Buckwheat Pancakes

Ingredients
• 1½ C buckwheat flour (kuttu atta)
• ½ C sugar
• 1 Tbsp butter melted
• 3 Tbsp yogurt
• ¼ Tsp powdered cardamom
• 1 Tbsp grated orange rind
• 1½ C milk (or as needed)
• ½ C water
• Butter for cooking
• Honey (optional)
Preparation
1. Combine the first 8 ingredients in a mixing bowl. Whisk until smooth. If you desire a thinner pancake increase the quantity of milk or vice-versa. Adjust accordingly.
2. Heat a non-stick frying pan over moderate heat. Brush the pan with butter. For each pancake, ladle 4 Tbsp of batter into the pan. Cook until bubbles appear on the surface. Flip the pancake over and cook for another couple of minutes. (as only buckwheat flour is being used so, grease the pan with enough butter to avoid it sticking)
3. Transfer onto a plate and repeat the same for all other pancakes. Keep warm until all the batter is used. If desired serve the pancakes with honey or fresh fruits.
Serves
3-4 (depending on the thickness and size of the pancakes)

Friday, 20 April 2018

घर में इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखें

घर में इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखें , जिससे आपकी कई समस्याओं का अंत हो सकता है --

🔴रात में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है और यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नही आवेगी |

🔵 सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध,दही या प्याज माँगने पर ना दें इससे घर की बरकत समाप्त हो जाती है |

🔴छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं..हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं |

🔵 Fruits के छिलके कूडादान में ना डालें वल्कि बाहर फेंकें इससे मित्रों से लाभ होगा |

🔴महीने में एक बार किसी भी दिन घर में चीनी के साथ  मिश्री डाल कर खीर जरुर बनाएं व् परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है | व् सभी में प्यार बना रहता है।

🔵महीने में एक बार अपने office/shop में भी कुछ mithai (मीठा)जरुर ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा |
🔴 मुख्य द्वार (main entrance)के पास कभी भी  dustbin ना रखें इससे आपके  पड़ोसी ही आपके शत्रु हो जायेंगे |

🔵 वृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं हरी वस्तु ना खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बड़ेगी |

🔴रात को झूठे बर्तन ना रखें इसे पानी से धो कर रख सकते है धन हानि रुकेगी ।

🔵नहाने के बाद गीले  तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान जिद्दी हो जाती है व परिवार से अलग होने लगती है ।रोज़ साफ़ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें |

🔴कभी भी  पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि होगी |

Friday, 13 April 2018

पूजा में कलश स्थापना की वैज्ञानिकता



वैज्ञानिक ज्ञान को प्रतीकों में बांधकर धार्मिक आस्था में ओत प्रोत कर देना हिंदू धर्म की विशेषता है। हिंदू रीति के अनुसार जब भी कोई पूजा होती है तब मंगल कलश की स्थापना अनिवार्य होती है बड़े यज्ञ अनुष्ठान में पुत्रवती सधवा महिलाएं बड़ी संख्या में मंगल कलश लेकर शोभायात्रा में निकलती है उसे समय सृजन एवं मातृत्व दोनों की पूजा एक साथ होती है ।

पूजन के समय प्रायः उच्चारण किया जाने वाला मंत्र स्वयं स्पष्ट है -
कलशस्य मुखे विष्णु कण्ठे रुद्र समाश्रिताः,
मुलेतस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मात्र गणा स्मृता।
कुक्षोतु सागरा सर्वे सप्त द्विपा वसुंधरा, ऋग्वेदो यजुर्वेदो सामवेदो अथर्वणा: अंगेशच सहिता सर्वे कलशन्तु समाश्रिताः।।
अर्थात सृष्टि के नियामक विष्णु रुद्र और ब्रह्मा त्रिगुणात्मक शक्ति लिए इस ब्रह्मांड रूपी कलश में व्याप्त हैं समस्त समुद्र द्वीप वसुंधरा ब्रह्मांड के संविधान चारों वेद इस कलश में स्थान लिए हैं इसका वैज्ञानिक पक्ष यह है कि जहां इस कटका ब्रह्मांड दर्शन हो जाता है जिससे शरीर रूपी घट से तादात्म्य बनता है वही तांबे के पात्र में जल विद्युत चुंबकीय उर्जावान बनता है । ऊंचा नारियल का फल ब्रह्मांड ऊर्जा (कॉस्मिक एनर्जी ) का संवाहक बनता है जैसे विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए बैटरी या कोषा होता है वैसे ही मंगल कलश ब्रह्मांडीय उर्जा संकेंद्रित करके उसे बहुगुणित कर आसपास विकिरित करने वाली एकीकृत कोषा है जो वातावरण को दिव्य बनाती है कच्चे सूत्रों का दक्षिणावर्ती वाला ऊर्जा वाले को धीरे-धीरे चारों ओर वर्तुलाकार संचालित करता है संभवत सूत्र अर्थात जो मौली या कलावा बांधा गया है वह विद्युत कुचालक होने के कारण ब्रह्मांड धाराओं का रोकता है ।

इसीलिए मंगल कलश को सर्व प्रथम स्थान प्रदान किया गया है।

Thursday, 5 April 2018

छोटे - छोटे उपाय

 . . .
.
 अगर पति - पत्नी में कलह रहता है . . . तो सोने से एक घंटा पहले बेडरूम में एक कपूर की टिकिया जलावे . . ऐसा 43 दिन लगातार करे . . .कलह समाप्त होकर प्रेम में वृद्धि होगी . . .
.
 अगर आप की आवाज़ अच्छी नहीं है . . तो आज से ही गाय के दूध में शहद मिलाकर पीना शुरू करे . . .आवाज़ सुरीली हो जायेगी . . .
.
 अगर आपको हमेशा तनाव रहता है . . तो प्रतिदिन सूर्योदय काल में 1 घंटा किसी धर्म स्थान के बरामदे में बैठना शुरू कर दे . .
.
 अगर आपको बहुत गुस्सा आता है . . तो रात्रि को चांदी के ग्लास में पानी भरकर चांदी की प्लेट से ढककर सिरहाने रखे . . सुबह उठते ही उसे पी ले . . शीघ्र ही गुस्सा शांत होने लगेगा . .
.
 अगर आपको सर्दी - जुकाम रहता है . . अस्थमा की शिकायत है . . तो रात्रि सोने से पहले भुनी हुई लौंग चबाकर खाए . . शीघ्र आराम मिलेगा . .
.
 अगर आप चाहते है . . कि हमेशा आपका मन प्रसन्न रहे . . तो प्रत्येक सोमवार पारद शिवलिंग पर दूध चढ़ावे . . चन्दन का लेपन करे . .
.
 अगर आपकी बहुत मनोकामना है . . और उसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है . . तो अपने घर पर " अपराजिता " की बेल लगावे . . प्रतिदिन सुबह अगरबत्ती जलाकर " ॐ महालक्ष्मी वांछितार्थ पूरय पूरय नमः " मन्त्र की एक माला जाप करे . . आपकी मनोकामना पूरी होगी . .
.
 अगर आपके व्यवसाय को नज़र लग गयी है तो शुक्रवार रात को पानी में सेंधा नमक घोल ले . . शनिवार सुबह उस पानी से व्यवसायिक स्थल पर पोंछा लगावे .

Tuesday, 6 March 2018

जय शनि देव

जय शनि देव - " ॐ खां खीं खों सः शनये नमः "

 अगर आप " परस्त्री गमन " . . " शराब , तम्बाकू , नशीले पदार्थ " . . " जुआ " . . आदि से दूर रहते है - तो - आपको " शनिदेव " से डरने की जरुरत नहीं . .

 " शनिदेव " . .बारह राशियों में " शनि " का भ्रमण 29 वर्ष 5 माह 17 दिन में पूरा होता है . . .

 जब भी गोचरवश " शनि " आपकी राशि के द्वादश भाव में आते है - आप समझिये - आपकी " साढ़े साती " शुरू हो गयी . . " साढ़े साती " के तीन चरण होते है - प्रत्येक चरण लगभग ढाई वर्ष चलता है . . .

 एक सामान्य मनुष्य के जीवन में तीन बार साढ़े साती आती है . . प्रथम - मस्तक पर चढ़ती हुई . . द्वितीय - ह्रदय पर चढ़ती हुई . . .तृतीय - पाँव पर उतरती हुई . .

 " शनि " . . विशेष तौर पर . . शारीरिक कष्ट , जोड़ो का दर्द , दमा , दरिद्रता , मृत्यु , घुटनों का दर्द , उदर विकार , लकवा , लंगडापन , कोढ़ , अल्सर , बहरापन , पागलपन , गले का रोग , मोच आदि बिभिन्न प्रकार के कष्ट देता है . . .

 " शनि " . . अगर आप शनि के कष्टों से बचना चाहते आइये आज से ही " शनि देव " की अराधना शुरू करे . .

 प्रत्येक शनिवार " ॐ खां खीं खों सः शनये नमः " . . मंत्र की 1 माला जाप करे . . .

 प्रत्येक शनिवार " सरसों तेल " या " तिल तेल " का दान करे . . .

 शारीरिक कष्ट बहुत बढ़ गये है - तो एक लोहे की कटोरी में सरसों तेल भरकर - उसमे अपना चेहरा देखकर शनिवार को दान करे . . .

 अगर आपको कमर में दर्द रहता है - तो एक शनिवार किसी धर्मस्थान पर " शमी " का पेड़ लगावे - और नियमित उसमे पानी डाले . . .

 शनिवार के दिन काली उरद का दान करे . . " शनि चालीसा " का पाठ करे . .

 शनिवार के दिन काले कुत्ते को इमरती खिलाने से भी शनि का प्रकोप कम होता है . . .

 हर शनिवार रोटी पर सरसों तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाने से दरिद्रता खत्म होकर घर में सुख समृद्धि आती है . .

 एक विशेष बात . . अगर जो व्यक्ति " कन्या संतान " को जन्म देने से पहले गर्भ में ही मार डालता है - उसको " शनिदेव " के प्रकोप से - इस जन्म में तो क्या अगले सात जन्मो में भी किसी भी प्रकार का ज़प , तप , हवन , दान करने के बाद भी नहीं कोई नहीं बचा सकता . . . जो व्यक्ति " कन्या " को जन्म देकर उसका सही लालन - पोषण करता है - उसका " शनिदेव " कुछ भी अशुभ नहीं करते . . .

Thursday, 1 March 2018

होली है

होली है = मन को रंगीन बनाती एक और रंगीन सुबह . . .एस्ट्रो रजनीश अग्रवाल .Gold Medalist . की तरफ़ से आप सभी को होली की रंगारंग शुभकामनाये .
 होली विशेष . . केवल हर्बल रंगों से ही खेले होली . .

 घर पर बनाए . . हर्बल रंग . .

 दो छोटे चम्मच लाल चन्दन पावडर को पाँच लीटर पानी में डालकर उबालें . . इसमें बीस लीटर पानी और डालें . . रंग तैयार . .

 अनार के छिलकों को पानी में उबालकर भी लाल रंग बनाया जा सकता है . .

 पिसी हुई मेहँदी में चावल का आटा और मैदा मिलाये . . हरा गुलाल तैयार . .

 एक चम्मच हल्दी को दो लीटर पानी में उबाले . . पीला रंग तैयार . .

 पिसे गेरु में आटा . . मैदा . आरारोट मिला ले . . सूखा रंग तैयार . .

 चुकन्दर को घिस लें और इसे एक लीटर पानी में भिगो दें . . बहुत ही अच्छा गुलाबी रंग तैयार हो जाएगा . . गहरे गुलाबी रंग के लिए इसे रातभर भिगोएँ . .

 टेसू (पलाश) के फूलों को रातभर पानी में भिगो कर बहुत ही सुन्दर नारंगी रंग बनाया जा सकता है . .

 तो खेलिये होली . . . हर्बल रंगों से . . घर में रंग बनाने से जो पैसा बचे . . हमारे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दे . .


Wednesday, 28 February 2018

होली है .. तो बातें होली की ही .

यदि कोई व्यक्ति आपका धन लेकर वापस नहीं कर रहा है तो एक अनार की लकड़ी पर उस आदमी का नाम लिखकर उसके ऊपर हरा गुलाल डालकर होलिका में डाल दें और धन वापस पाने की होलिका माता से प्रार्थना करें आपका धन अतिशीघ्र वापस मिल जाएगा . .

 यदि आपको बार बार आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है और धन की कमी होती रहती है तो होलिका दहन की शाम को आप अपने घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ककर आटे का दो मुखी दीपक बनाकर जलाना चाहिए इस दीपक को जलाने से आर्थिक हानि दूर हो जाती है . .

अगर आपके पति दूसरी औरत के वश में है तो होलिका दहन के दिन होलिका में सात गोमती चक्र लेकर सात बार प्रक्रिमा करें और प्रत्येक परिक्रमा में एक एक गोमती चक्र अपने पति का नाम लेते हुए डाल दें आपके पति आपके वश में हो जाएंगे और दूसरी औरत का परित्याग कर देंगे . .

 किसी को भी वशीकरण करने के लिए आप होलिका की भस्म में अभिमंत्रित काली हल्दी में मिला लें और इसे चांदी की डिब्बी में डाल दें . . जब भी आप घर से बाहर जाएं इसका टीका लगाएं . . ये टीका वशीकरण का काम करता है . .

 विशेष उपाय . . * नारियल, धतूरे के बीज, कपूर को पीस लें . . इसमें शहद मिलाएं . . नियमित इसका तिलक करने से जिसे आप प्यार करते हैं वह आपको कभी छोड़कर नहीं जाएगा . .

Friday, 16 February 2018

क्या उपहार दे


.= चलिए . . . आज इसी पर चर्चा . . . .
.
= अगर आपका दोस्त या जिसको उपहार देना है - " मेष या वृश्चिक " राशि का है - तो - लाल रंग की चीज़े , लाल मिठाई , तांबे से बनी मुर्तिया , हनुमान जी की प्रतिमा , हनुमान चालीसा , राम रक्षा स्त्रोत , मुंगे की माला ; मुंगे की मूर्ति लाल चन्दन से बनी मूर्ति उपहार में दे सकते है = क्योकि ऐसे लोगो पर " मंगल ग्रह " का अत्यधिक प्रभाव रहता है =

= अगर " वृषभ या तुला " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर " शुक्र " ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को राधा कृष्ण की प्रेममयी तस्वीर , कोई भी अच्छी कलाकृति , सेंट , इत्र , हीरे का हार , अमेरिकन डायमंड का सेट , फ्लावर पॉट और हां आप चाहे तो एक शानदार कार भी उपहार में दे सकते है =
.
= अगर आपका दोस्त या जिसको उपहार देना है - " मिथुन या कन्या " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर " बुध " ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को - पन्ने के गणेश जी की मूर्ति , पन्ने की अंगूठी , पेन सेट , कोई अच्छी पुस्तक हाथी दांत की बनी चीजे , हरे रंग के कपडे आदि उपहार में दे सकते है =
.
= अगर आपका दोस्त या जिसको उपहार देना है - " कर्क " राशि का है - ऐसे लोगो पर चन्द्र ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को - शंख , चांदी से बनी चीज़े , सफ़ेद फूलो का गुलदस्त्ता , सीप के सामान , मोती की माला , आइसक्रीम आदि . . . हां . . . अगर आप चाहे तो एक सफ़ेद कलर की सुन्दर गाय भी उपहार में दे सकते है =

= अगर - " सिंह " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर सूर्य ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को - सोने के आभूषण , स्वर्णपत्र पर अंकित सूर्य यंत्र , सुनहरे वस्त्र , लाल रंग के फूलो का गुलदस्त्ता , लाल रंग की गाय आदि . . हां . . आप चाहे तो . . . राजमहल . . भी उपहार में दे सकते है =
.
= अगर - " धनु या मीन " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर गुरु ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को - धार्मिक ग्रंथ , किताबे , भगवान् की मूर्ति , सोने का सामान , पुखराज की अंगूठी आदि . . हां . . .आप चाहे तो . . . लाखों रूपए नगद . . भी उपहार में दे सकते है =
.
= अगर आपका दोस्त या जिसको उपहार देना है - " मकर या कुम्भ " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर शनि ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - ऐसे लोगो को - लोहे का सामान , बिजली के उपकरण , जूता , छाता , पत्थर की मूर्ति , नीलम की अंगूठी , काले तिल की मिठाई आदि . . . हां . . . अगर आप चाहे . . तो . . . अच्छे किस्म की शराब की बोतल भी उपहार में दे सकते है . . . अरे . . हां . . काली भैस . . . भी उपहार में दे सकते है . . लेकिन दिजीयेगा मत . . .

Tuesday, 30 January 2018

पूजा से जुड़ी हुईं अति महत्वपूर्ण बातें

★ एक हाथ से प्रणाम नही करना चाहिए।

★ सोए हुए व्यक्ति का चरण स्पर्श नहीं करना चाहिए। 

★ बड़ों को प्रणाम करते समय उनके दाहिने पैर पर दाहिने हाथ से और उनके बांये पैर को बांये हाथ से छूकर प्रणाम करें। 

★ जप करते समय जीभ या होंठ को नहीं हिलाना चाहिए। इसे उपांशु जप कहते हैं। इसका फल सौगुणा फलदायक होता हैं।

★ जप करते समय दाहिने हाथ को कपड़े या गौमुखी से ढककर रखना चाहिए। 

★ जप के बाद आसन के नीचे की भूमि को स्पर्श कर नेत्रों से लगाना चाहिए।

★ संक्रान्ति, द्वादशी, अमावस्या, पूर्णिमा, रविवार और सन्ध्या के समय तुलसी तोड़ना निषिद्ध हैं।

★ दीपक से दीपक को नही जलाना चाहिए।

★ यज्ञ, श्राद्ध आदि में काले तिल का प्रयोग करना चाहिए, सफेद तिल का नहीं। 

★ शनिवार को पीपल पर जल चढ़ाना चाहिए। पीपल की सात परिक्रमा करनी चाहिए। परिक्रमा करना श्रेष्ठ है, 

★ कूमड़ा-मतीरा-नारियल आदि को स्त्रियां नहीं तोड़े या चाकू आदि से नहीं काटें। यह उत्तम नही माना गया हैं। 

★ भोजन प्रसाद को लाघंना नहीं चाहिए।

★  देव प्रतिमा देखकर अवश्य प्रणाम करें।

★  किसी को भी कोई वस्तु या दान-दक्षिणा दाहिने हाथ से देना चाहिए।

★  एकादशी, अमावस्या, कृृष्ण चतुर्दशी, पूर्णिमा व्रत तथा श्राद्ध के दिन क्षौर-कर्म (दाढ़ी) नहीं बनाना चाहिए ।

★ बिना यज्ञोपवित या शिखा बंधन के जो भी कार्य, कर्म किया जाता है, वह निष्फल हो जाता हैं।

★ शंकर जी को बिल्वपत्र, विष्णु जी को तुलसी, गणेश जी को दूर्वा, लक्ष्मी जी को कमल प्रिय हैं।

★ शंकर जी को शिवरात्रि के सिवाय कुंुकुम नहीं चढ़ती।

★ शिवजी को कुंद, विष्णु जी को धतूरा, देवी जी  को आक तथा मदार और सूर्य भगवानको तगर के फूल नहीं चढ़ावे।

★ अक्षत देवताओं को तीन बार तथा पितरों को एक बार धोकर चढ़ावंे।

★ नये बिल्व पत्र नहीं मिले तो चढ़ाये हुए बिल्व पत्र धोकर फिर चढ़ाए जा सकते हैं।

★ विष्णु भगवान को चावल गणेश जी  को तुलसी, दुर्गा जी और सूर्य नारायण  को बिल्व पत्र नहीं चढ़ावें।

★ पत्र-पुष्प-फल का मुख नीचे करके नहीं चढ़ावें, जैसे उत्पन्न होते हों वैसे ही चढ़ावें।

★ किंतु बिल्वपत्र उलटा करके डंडी तोड़कर शंकर पर चढ़ावें। 

★पान की डंडी का अग्रभाग तोड़कर चढ़ावें।

★ सड़ा हुआ पान या पुष्प नहीं चढ़ावे।

★ गणेश को तुलसी भाद्र शुक्ल चतुर्थी को चढ़ती हैं।

★ पांच रात्रि तक कमल का फूल बासी नहीं होता है।

★ दस रात्रि तक तुलसी पत्र बासी नहीं होते हैं।

★ सभी धार्मिक कार्यो में पत्नी को दाहिने भाग में बिठाकर धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न करनी चाहिए।

★ पूजन करनेवाला ललाट पर तिलक लगाकर ही पूजा करें।

★ पूर्वाभिमुख बैठकर अपने बांयी ओर घंटा, धूप तथा दाहिनी ओर शंख, जलपात्र एवं पूजन सामग्री रखें।

★ घी का दीपक अपने बांयी ओर तथा देवता को दाहिने ओर रखें एवं चांवल पर दीपक रखकर प्रज्वलित करें। 

आप सभी को निवेदन है अगर हो सके तो और लोगों को भी आप इन महत्वपूर्ण बातों से अवगत करा सकते हैं

Saturday, 20 January 2018

शकुन

  • घर से ऑफिस के लिए जैसे ही निकला - सामने से एक महिला पानी से भरी बाल्टी ले के आ रही थी - मन में सोचा - कितना अच्छा शकुन है = आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा -= ऑफिस आकर - आज " शकुन शास्त्र " पर ही चर्चा
  •  पुरे विश्व में प्राचीन काल से " शकुन - अपशकुन " को माना जाता है = यात्रा के समय इसका विशेष महत्व है
  •  " मुहूर्त चिंतामणि " = " मुहूर्त पारिजात " आदि ग्रंथो में इसकी पूर्ण विवेचना है = " रामायण " - " महाभारत " में भी शकुनो के वारे में लिखा है
  •  पुराने समय में जब भी कोई दूर यात्रा पर जाता था - तो पहले से ये व्यवस्था  कर ली जाती थी - कि जब भी यात्रा करने वाला व्यक्ति घर निकले - एक सुंदर महिला सामने से पानी से भरा हुआ घड़ा ले कर आवे = इससे यात्रा शुभ फलदायक होती थी
  •  " अभिजित मुहूर्त " में सभी दिशाओ की यात्रा शुभ फलदायक होती है
  •  जब आप यात्रा के लिए घर से निकले - अगर सामने से - कोई जल से भरा घड़ा , बाल्टी लावे = दूध , दही से भरा कोई भी पात्र लावे = सब्जी से भरा ठेला आवे = सुंदर वस्त्र धारण किये कोई स्त्री या पुरुष दिखाई दे = तो शुभ शकुन होता है
  •  यात्रा के समय " शवयात्रा " दिखाई दे - तो अवश्य नमन करे - ये एक अत्यंत शुभ शकुन है
  •  यात्रा के समय - प्रेस किये हुए कपड़ो सहित धोबी = बंधा हुआ पशु = पुत्र सहित स्त्री = सफ़ेद फुल - दिखाई देना शुभ शकुन है
  •  एक " वेश्या " की भले ही हमारे समाज में इज्जत न हो - लेकिन यात्रा के समय इसका दिखाई देना उत्तम शुभ शकुन है
  •  यात्रा के लिए निकलते ही अगर कान में = धार्मिक गीतों की ध्वनि या मंदिर के घंटे की ध्वनि = सुनाई दे - तो ये भी एक शुभ शकुन है 

Friday, 19 January 2018

Malpua

Ingredients

  • 500ml Milk
  • 3 to 4 tbsp Plain flour
  • 1/2 cup Sugar
  • 1/2 cup Water
  • 300ml Oil for deep frying
  • ½ tsp Cardamom powder
  • few Saffron strands
Method
(1) Boil 500 ml of milk in a heavy bottomed vessel on a low flame. Keep stirring for about 20 to 30 minutes till the milk gets thicker and reduces to 3/4th of its quantity.
(2) In the meantime make sugar syrup by boiling sugar, cardamom and water. You can dissolve a few saffron strands in a small quantity of warm milk and add it in the sugar syrup anytime.
(3) Allow the thickened milk to cool. Add 4 tbsp of plain flour and whisk generously to make a lump-free batter.
(4) Take oil in a flat bottomed frying pan and heat it.
(5) Carefully spread a ladle full of batter in oil to make a small pancake. Fry on medium or low flame. Turn it gently and fry on the other side till it is crisp brown from all sides. [If you find the batter separating out, add very little flour to thicken it and try again. Or if the batter is too thick add some milk. Keep trying with little batter till you are sure that the batter doesn’t separate out when you pour.]
(6) Remove the pancake from oil and dip it in sugar syrup (warm) for a minute and then drain it in a colander.
(7) Repeat the procedure for the rest of the batter.

Thursday, 18 January 2018

तिथि अनुसार आहार-विहार

तिथि अनुसार आहार-विहार... ( शास्त्रवचन )

प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।

द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।

तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।

चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।

पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।

षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।

सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।

अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।

नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।

एकादशी को शिम्बी(सेम), 

द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा 

त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।

(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

अमावस्या, पूर्णिमा, संक्रान्ति, चतुर्दशी और अष्टमी तिथि, रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।

(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।

(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)

सूर्यास्त के बाद कोई भी तिलयुक्त पदार्थ नहीं खाना चाहिए।

(मनु स्मृतिः 4.75)

लक्ष्मी की इच्छा रखने वाले को रात में दही और सत्तू नहीं खाना चाहिए। यह नरक की प्राप्ति कराने वाला है।

(महाभारतः अनु. 104.93)

दूध के साथ नमक, दही, लहसुन, मूली, गुड़, तिल, नींबू, केला, पपीता आदि सभी प्रकार के फल, आइसक्रीम, तुलसी व अदरक का सेवन नहीं करना चाहिए। यह विरूद्ध आहार है।

दूध पीने के 2 घंटे पहले व बाद के अंतराल तक भोजन न करें। बुखार में दूध पीना साँप के जहर के समान है।

काटकर देर तक रखे हुए फल तथा कच्चे फल जैसे कि आम, अमरूद, पपीता आदि न खायें। फल भोजन के पहले खायें। रात को फल नहीं खाने चाहिए।

एक बार पकाया हुआ भोजन दुबारा गर्म करके खाने से शरीर में गाँठें बनती हैं, जिससे टयूमर की बीमारी हो सकती है।

अभक्ष्य-भक्षण करने (न खाने योग्य खाने) पर उससे उत्पन्न पाप के विनाश के लिए पाँच दिन तक गोमूत्र, गोमय, दूध, दही तथा घी का आहार करो।

(वसिष्ठ स्मृतिः 370)

पर्स

= मेष,सिंह, और धनु राशि वाले अपना पर्स लाल या नारंगी रंग का रखे. तो लाभ होगा . .
.
= वृष,कन्या, और मकर राशि वालों को भूरे रंग का पर्स तथा मटमैले रंग का पर्स बहुत फायदा पंहुचायगा . .
.
= मिथुन,तुला, और कुम्भ राशि वाले यदि नीले रंग के पर्स का प्रयोग करते है तो उत्तम मानसिक स्थति के साथ साथ धन के के आगमन के रास्ते भी खुलेंगे . . .
.
= कर्क,वृश्चिक, और मीन राशि को सफ़ेद रंग का पर्स उपयोग करना लाभदायक रहेगा. . .
.
= रात्री में सोते समय पर्स कभी भी सिरहाने ना रख कर उसे हमेशा अलमारी में रखें. . .
.
= पर्स में कभी भी रुपयों के साथ कोई बिल-रसीद या टिकट ना रखे इससे विवाद बढ़ता है . .
. .
= प्रत्येक जन्म दिवस पर अपने पर्स में एक नोट (छोटा या बड़ा) पर अपने पिता या माता के हाथों से केसर का तिलक लगा कर पूरे वर्ष के लिए रख दे. अगले जन्म दिवस पर किसी कन्या को दें.पुन:माता या पिता से तिलक करवा कर वर्ष हेतु रख ले . .
.
= यदि पर्स कभी फट या कट जाय तुरंत बदल दें. यदि कर्ज का ब्याज देना हो तो वह रूपये पर्स में भूल कर भी ना रखे . रखेगे तो कर्ज कभी नहीं उतरेगा. . .

Tuesday, 16 January 2018

क़र्ज़

" क़र्ज़ " = मानव जीवन के लिए अभिशाप = जिस व्यक्ति पर क़र्ज़ है - वो व्यक्ति जिन्दा रहते हुए भी चलती - फिरती लाश के समान है =
.
= ध्यान रखे - मंगलवार को कभी क़र्ज़ न ले - और बुधवार को क़र्ज़ न दे =
 . 
= बैंक कर्ज़ एग्रीमेंट पर प्रथम वार मंगलवार को सिग्नेचर ना करे . .  
.
= व्यवसाय - मकान बनबाने हेतु क़र्ज़ - जन्मकुंडली की विवेचना करवाने के पश्चात ले =
.
= प्रत्येक मंगलवार " ऋण मोचक मंगल स्तोत्र " का पाठ अवश्य करे =
.
= प्रतिदिन " श्री सूक्त " का पाठ " स्फटिक श्री यंत्र " के सामने करने से लक्ष्मी का आगमन होता है =
.
= अगर आप क़र्ज़ की प्रथम किश्त " शुक्ल पक्ष " के प्रथम मंगलवार से प्रारंभ करते है - तो शीघ्र आप ऋण से मुक्त हो जावेगे =
.
= सुबह उठते ही सबसे पहले एक मुट्ठी चावल पंक्षियों को चुगने के लिए डालिए =
.
= घर का सारा कबाड़ अमावस्या या शनिवार को घर से बाहर करिए =
.
= घर में कभी कोई भी मेहमान या अचानक कोई भी आवे - कुछ न कुछ अवश्य खिलावे - नहीं तो पानी तो अवश्य ही पिलावे =
.
= 5 मंगलवार हनुमान जी के मंदिर में 5 - 5 पीस मीठे देशी घी के रोट का भोग लगावे =
.
= शराब - मांस - नशे की चीजो से दूर रहे ==
.

Monday, 15 January 2018

चंद्रमा

चंद्रमा . . मन का कारक होता है . .वृष राशि में यह उच्च होता है एवं वृश्चिक में नीच का . .
.
= चंद्रमा स्त्री ग्रह है . . कुंडली में माता का कारक भी होता है . .
.
= अगर आपकी कुंडली में " चंद्रमा " लग्न में खराब है तो बुजुर्ग स्त्री की सेवा करनी चाहिए एवं उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए.वट वृक्ष की जड़ को जल से सींचन करना चाहिए. . .
= द्वितीय भाव में खराब होने पर 43 दिनों तक कन्याओं को हरे रंग का कपड़ा देना चाहिए. . .
= तृतीय भाव में चन्द्रमा खराब होने पर गेहूं और गुड़ का दान करना चाहिए. .
= चतुर्थ भाव में चन्द्रमा समान्यत: अशुभ नहीं होता है फिर भी चन्द्र की शुभता के लिए चन्द्र की वस्तु जैसे चावल, दूध, दही, मोती, सफेद वस्त्र घर में रखना चाहिए . .
= चन्द्रमा पंचम भाव में खराब होने पर बुध की वस्तुएं जैसे हरे रंग का कपड़ा, पन्ना घर में नहीं रखना चाहिए इससे परेशानी बढ़ती है. . .
= छठे भाव में चन्द्रमा की शुभता के लिए रात्रि के समय दूध का सेवन नहीं करना चाहिए.दूध से बने पदार्थ का सेवन किया जा सकता है. . .
= सप्तम भाव में चन्द्रमा होने पर इसकी शुभता के लिए ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे माता को कष्ट हो .
= अष्टम में बड़ों का आशीर्वाद एवं चरणस्पर्श लाभप्रद होता है. .
= नवम में मंगल की वस्तुएं जैसे लाल वस्त्र, मसूर की दाल, शहद का दान करना चाहिए. . .
= दशम भाव में चन्द्रमा खराब होने पर चन्द्र की वस्तु घर में रखना लाभप्रद होता है . . केले के वृक्ष में जल देने से भी लाभ मिलता है. . .
= एकादश में चन्द्र खराब होने पर बुध की वस्तुएं जैसे मूंग की दाल, हरे रंग का कपड़ा व पन्ना घर में नहीं लाना चाहिए. . .
= द्वादश भाव में चन्द्रमा की उपस्थिति से खराब फल प्राप्त होने पर बड़ों का आशीर्वाद ग्रहण करना चाहिए.चांदी के बर्तन में दूध पीने से चन्द्रमा शुभ रहता है. . . .

Thursday, 11 January 2018

गर्भ धारण

मंत्रों द्वारा किए गये उपाय सिर्फ़ सात्विक साधु और निर्मल हृदयवालों को ही लाभ देता है ! सामान्य जान के लिए कुछ अटपटे सेपाय होते हैं जो लाभ तो पूरा करते हैं ! पर उस उपाय को करने मेंतार्किक लोग सकुचते हैं ! मैं मेशा उपाय के रूप में विशेष मंत्र हीदेता रहा हूँ लोगों को ! पर यह देखने मे आया की कुछ लोग माँसखाते है और शराब पीते हैं ! माँस खाने वालों पर मेरे ये उपा कामनहीं आए ! माँस और मंत्र दोनों साथ मे नही चल सकता कम से मैं तो यही मानता हूँ ! तो मैं बात कर रहा था उन अटपटे से उपायोंकी जो वास्तव में कारगर होते हैं यदि पूर्ण समर्पण से किए जायें ! आज मैं गर्भ धारण के उपाय बता रहा हूँ ! इसमे उपाय तो इतने हैंकी बन्ध्या स्त्री के भी पुत्र हो जाए पर ज्योतिषी उपाय ही दे सकता हैसमर्पण और तन्मयता नहीं !
यहाँ मैं कुछ बहुत ही महत्वपूर् उपाय बता रहा हूँ पर कुछ उपायजानबूझ कर नही बता रहा हूँ क्योंकि वे यहाँ लिखे ही नही जा  सकते !
1. जिस स्त्री को एक बार भी गर् धारण नही हो रहा है वे बागवानीकरना शुरू कर दें विशेषकर पीले फूलों या फलों के ! जल्द से जल्दबिना किसी मुहूर्त के !
2.इसके साथ ही उपाय के रूप में एक महीने तक पति और पत्नीदोनों भोजन के उपरांत पीली मिठाई अवश् खायें बिना गैप के ! पीला फल भी खा सकते हैं ! DIABTICS कोई अन्य पीली चीज़ खासकते है ! अगले महीने से पति और पत्नी कोई एक पीला वस्त्रअवश्य धारण करें पुर एक महीने तक ! तीसरे और अंतिम महीनेपीली वस्तुओं का जी खोल के दान करिए अपनी सामर्थ्य के अनुसारज़रूरतमंद को गा को पुजारी या ब्राह्मण को !
3.पूर्वफ़ाल्गुनी नक्षत्र में थोड़ा सा आम के पेड़ की जड़ लाकर गायके दूध मे घिसकर स्त्री पिए !
4.तांबे के जंतर में सफेद गूंजा डाल कर गर्भ धारण तक श्रद्धा सेकमर में स्त्री बँधे रहे !
5.पुराना से पुराना गुड़ मिट्टी में दबायें !
6.जन्माष्टमी के दिन से बाल गोपाल की पूजा शुरू करें और संतानगोपाल स्त्रोत का पाठ करें ! पर ध्यान रहे यह उपाय सिर्फ़ शाकाहारीसात्विक लोग ही करें ! बाकी लोग इस मंत्र का उपाय करने से बचें याशाकाहार अपनाने के बाद रें ! संतान से बड़ी कोई पूंजी नही होसकती तो शाकाहार अपनाया जा सकता है !