Friday, 16 February 2018

क्या उपहार दे


.= चलिए . . . आज इसी पर चर्चा . . . .
.
= अगर आपका दोस्त या जिसको उपहार देना है - " मेष या वृश्चिक " राशि का है - तो - लाल रंग की चीज़े , लाल मिठाई , तांबे से बनी मुर्तिया , हनुमान जी की प्रतिमा , हनुमान चालीसा , राम रक्षा स्त्रोत , मुंगे की माला ; मुंगे की मूर्ति लाल चन्दन से बनी मूर्ति उपहार में दे सकते है = क्योकि ऐसे लोगो पर " मंगल ग्रह " का अत्यधिक प्रभाव रहता है =

= अगर " वृषभ या तुला " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर " शुक्र " ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को राधा कृष्ण की प्रेममयी तस्वीर , कोई भी अच्छी कलाकृति , सेंट , इत्र , हीरे का हार , अमेरिकन डायमंड का सेट , फ्लावर पॉट और हां आप चाहे तो एक शानदार कार भी उपहार में दे सकते है =
.
= अगर आपका दोस्त या जिसको उपहार देना है - " मिथुन या कन्या " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर " बुध " ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को - पन्ने के गणेश जी की मूर्ति , पन्ने की अंगूठी , पेन सेट , कोई अच्छी पुस्तक हाथी दांत की बनी चीजे , हरे रंग के कपडे आदि उपहार में दे सकते है =
.
= अगर आपका दोस्त या जिसको उपहार देना है - " कर्क " राशि का है - ऐसे लोगो पर चन्द्र ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को - शंख , चांदी से बनी चीज़े , सफ़ेद फूलो का गुलदस्त्ता , सीप के सामान , मोती की माला , आइसक्रीम आदि . . . हां . . . अगर आप चाहे तो एक सफ़ेद कलर की सुन्दर गाय भी उपहार में दे सकते है =

= अगर - " सिंह " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर सूर्य ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को - सोने के आभूषण , स्वर्णपत्र पर अंकित सूर्य यंत्र , सुनहरे वस्त्र , लाल रंग के फूलो का गुलदस्त्ता , लाल रंग की गाय आदि . . हां . . आप चाहे तो . . . राजमहल . . भी उपहार में दे सकते है =
.
= अगर - " धनु या मीन " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर गुरु ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को - धार्मिक ग्रंथ , किताबे , भगवान् की मूर्ति , सोने का सामान , पुखराज की अंगूठी आदि . . हां . . .आप चाहे तो . . . लाखों रूपए नगद . . भी उपहार में दे सकते है =
.
= अगर आपका दोस्त या जिसको उपहार देना है - " मकर या कुम्भ " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर शनि ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - ऐसे लोगो को - लोहे का सामान , बिजली के उपकरण , जूता , छाता , पत्थर की मूर्ति , नीलम की अंगूठी , काले तिल की मिठाई आदि . . . हां . . . अगर आप चाहे . . तो . . . अच्छे किस्म की शराब की बोतल भी उपहार में दे सकते है . . . अरे . . हां . . काली भैस . . . भी उपहार में दे सकते है . . लेकिन दिजीयेगा मत . . .

No comments:

Post a Comment