Sunday, 15 July 2018

सर्व कार्य सिद्धि के लिए

मिट्टी का बना शेर बुधवार को दुर्गा माता के आगे चढ़ाने से सब कार्य पूर्ण हो जाते हैं
कार्यो की सफलता के लियें

अगर आपको किसी काम से जाना हो , तो एक नींबू लेकर उस पर चार लौंग गाड़ दें तथा इस मंत्र का जप “श्री हनुमते नमः” 21 बार करें जप करने के बाद उसको साथ लेकर चले जायें काम में किसी प्रकार की बाधा नही आएगी
व्यापार में वृद्धि तथा शांति के लियें

एक पीपल का पत्ता शनिवार को तोड़कर लाएं , उसे गंगाजल से अच्छी तरह धोकर 21 बार  गायत्री मंत्र का पाठ पड़कर,उसको जेब या गल्ले या गददी के नीचे रखें , इस पीपल के पत्ते को हर शनिवार बदलें , व्यापर में वृद्धि और घर में सुख शांति रहेगी
व्यापार  घाटा दूर करने के लियें

व्यापार में घाटा हो रहा हो या काम नही चल रहा हो तब आप एक चुटकी में आटा लेकर रविवार के दिन व्यापार स्थल या दुकान के मुख्य द्वार के दोनों और थोड़ा-थोड़ा छिड़क दें साथ में कहें जिसकी नज़र लगी हो उसको ही लगे बुरी नज़र वाले तेरा मुह काला ये क्रिया शुक्ल पक्ष में ही करें संभव हो तो पर्यत्न करें की इस क्रिया को करते हुए आपको कोई नही देखे हो सके तो गुप्त रूप से क्रिया करें
परेशानियां दूर करने के लिए

केवल रविवार की रात्रि को सोते समय सिरहाने पानी का लोटा भरकर रखें सोमवार की सुबह थोड़ा जल पीकर दरवाजे की चोखट पर डाल दें तो काफी लाभदायक होगा और परेशानियां भी दूर हो जाएंगी
मासिक धर्म की परेशानी के लियें

अगर किसी महिला को मासिक धर्म की परेशानी हो तो एक मिटटी की हंडिया लें उसको गंगाजल से भर लें उसमे थोड़ी सी लाल शुद्ध रोली भी डालें उसको रोगी महिला के ऊपर से 21 बार वार कर चौराह पर रख दें परेशानी दूर हो जाएगी
रोग ठीक करने के लियें

रोगी को दवाई नही लगती तो ऐसा करें: एक पान का पत्ता , एक गुलाब का फूल 7 बताशे , पान के पत्ते में रखकर , रोगी के सिर के ऊपर से वार कर उसे चौराहे पर रख दें !

No comments:

Post a Comment