होली है = मन को रंगीन बनाती एक और रंगीन सुबह . .
.एस्ट्रो रजनीश अग्रवाल .Gold Medalist . की तरफ़ से आप सभी को होली की
रंगारंग शुभकामनाये .
.
होली विशेष . . केवल हर्बल रंगों से ही खेले होली . .
घर पर बनाए . . हर्बल रंग . .
दो छोटे चम्मच लाल चन्दन पावडर को पाँच लीटर पानी में डालकर उबालें . . इसमें बीस लीटर पानी और डालें . . रंग तैयार . .
अनार के छिलकों को पानी में उबालकर भी लाल रंग बनाया जा सकता है . .
पिसी हुई मेहँदी में चावल का आटा और मैदा मिलाये . . हरा गुलाल तैयार . .
एक चम्मच हल्दी को दो लीटर पानी में उबाले . . पीला रंग तैयार . .
पिसे गेरु में आटा . . मैदा . आरारोट मिला ले . . सूखा रंग तैयार . .
चुकन्दर को घिस लें और इसे एक लीटर पानी में भिगो दें . . बहुत ही अच्छा
गुलाबी रंग तैयार हो जाएगा . . गहरे गुलाबी रंग के लिए इसे रातभर भिगोएँ . .
टेसू (पलाश) के फूलों को रातभर पानी में भिगो कर बहुत ही सुन्दर नारंगी रंग बनाया जा सकता है . .
तो खेलिये होली . . . हर्बल रंगों से . . घर में रंग बनाने से जो पैसा बचे
. . हमारे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दे . .
No comments:
Post a Comment