Wednesday, 20 June 2018

लक्षमी माँ के रूठने के 11 कारण

  • 1.काम पूरा होने से पहले किसी को बता देना
  • 2.अपनी पत्नी के साथ व्यापार की चर्चा न करना
  • 3.पैसो के लिए या हुनर के लिए किसी से partnership
  • 4.पैसे बिना गिने या देने की आदत
  • 5.हर बात टोक कर फिर करना
  • 6.किसी बाहर के व्यक्ति का घर में दखलअंदाज़ी करना
  • 7.नहाने के बाद गीले कपड़े bathroom में छोड़ आना
  • 8.खाना खाने के बाद जूठा भोजन छोड़ना
  • 9.अपने अंग वस्र देने या मांग कर पहनाना
  • 10.राजनीती या दुनियादारी पर ज्यादा चर्चा
  • 11.ग्रह क्लेश या किसी घर में दखलअंदाज़ी और चुगली की आदत

No comments:

Post a Comment