अगर आपकी उन्नति में बाधा आ रही है . . या घर में वास्तु दोष है . . तो उसे दूर करते है . . बांसुरी . . से . .
बांसुरी . . जब भी घर में लटकाये .. तो उसका मुँह नीचे की तरफ़ होना चाहिये . . थोड़ा तिरछा लटकाना चाहिये . .
बांसुरी . . शुभता . . स्थिरता . . शान्ति और विकास का प्रतीक् है . . जिन
व्यक्तियों के शिक्षा . . कैरियर . .व्यवसाय . .नौकरी में बाधा आ रही है .
.तो अपने बेडरूम के दरवाजे पर दो बांसुरिया को लगावे .
बांसुरी . .अगर घर में वास्तु दोष है . . दो या तीन दरवाजे सीध में है . . तो मुख्य दरवाजे के ऊपर दो बांसुरी लगावे . .
बांसुरी . . अगर आप आकस्मिक संकटों से छुटकारा पाना चाहते है - तो मुख्य द्वार पर दो बांसुरी को क्रास की तरह लगावे . .
बांसुरी . . यदि पति पत्नि में झगड़ा रहता हो - तो सिरहाने बांसुरी रख कर सोये . . और प्यार की बांसुरी बज़ाये ..
बांसुरी . . अगर आपकी जन्मकुंडली में शनि सप्तम भाव पर अशुभ है . . या
सप्तम भाव पर अशुभ दृष्टि डाल रहा है . तो शादी तो देर से होगी न . . अतः
एक बांसुरी में चीनी या बूरा भरकर किसी निर्जन स्थान में गाड़ दे . .
बांसुरी . .अगर बेडरूम में पलंग के ऊपर बीम हो - तो बीम के दोनों तरफ़ एक एक बांसुरी लाल फीते में बाँधकर लटका दे . .
बांसुरी . व्यापार में वृद्धि और धन लाभ पाने के लिए दूकान के गल्ले या घर की तिजोरी में चांदी की बांसुरी रखना शुभ होता है . . .
बांसुरी . घर के मंदिर में मोर पंख लगी बांसुरी रखने से घर-परिवार के अटके काम पूरे होने की संभावनाएं बनने लगती है . .
No comments:
Post a Comment