Tuesday, 16 January 2018

क़र्ज़

" क़र्ज़ " = मानव जीवन के लिए अभिशाप = जिस व्यक्ति पर क़र्ज़ है - वो व्यक्ति जिन्दा रहते हुए भी चलती - फिरती लाश के समान है =
.
= ध्यान रखे - मंगलवार को कभी क़र्ज़ न ले - और बुधवार को क़र्ज़ न दे =
 . 
= बैंक कर्ज़ एग्रीमेंट पर प्रथम वार मंगलवार को सिग्नेचर ना करे . .  
.
= व्यवसाय - मकान बनबाने हेतु क़र्ज़ - जन्मकुंडली की विवेचना करवाने के पश्चात ले =
.
= प्रत्येक मंगलवार " ऋण मोचक मंगल स्तोत्र " का पाठ अवश्य करे =
.
= प्रतिदिन " श्री सूक्त " का पाठ " स्फटिक श्री यंत्र " के सामने करने से लक्ष्मी का आगमन होता है =
.
= अगर आप क़र्ज़ की प्रथम किश्त " शुक्ल पक्ष " के प्रथम मंगलवार से प्रारंभ करते है - तो शीघ्र आप ऋण से मुक्त हो जावेगे =
.
= सुबह उठते ही सबसे पहले एक मुट्ठी चावल पंक्षियों को चुगने के लिए डालिए =
.
= घर का सारा कबाड़ अमावस्या या शनिवार को घर से बाहर करिए =
.
= घर में कभी कोई भी मेहमान या अचानक कोई भी आवे - कुछ न कुछ अवश्य खिलावे - नहीं तो पानी तो अवश्य ही पिलावे =
.
= 5 मंगलवार हनुमान जी के मंदिर में 5 - 5 पीस मीठे देशी घी के रोट का भोग लगावे =
.
= शराब - मांस - नशे की चीजो से दूर रहे ==
.

No comments:

Post a Comment