Wednesday, 2 May 2018

कौन से फुल से खुश करे


 " सूर्य ग्रह " = सूर्य देव को आंक का फुल - चढाने से आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा

 " चन्द्र ग्रह " = शिवलिंग पर कोई भी सफ़ेद फुल - चढाने से आपका मन प्रसन्न रहेगा

 " मंगल ग्रह " = हनुमान जी को पारिजात - नामक फुल या कोई लाल फुल - रक्त सम्बंधित रोगों का शमन होगा

 " बुध ग्रह " = गणेश जी को पलाश के फुल - बुद्धि का विकास ओर बाणी उत्तम होगी

 " गुरु ग्रह " = केले पेड़ पर कनेर के फुल या कोई पीला फुल - विवाह ओर वैवाहिक जीवन के लिए उत्तम

 " शुक्र ग्रह " = श्री यन्त्र पर सफ़ेद फुल चढाने से - सांसारिक सुखों में वृद्धि होती है
 
 शनि ग्रह " = शनि देव को काले रंग के पुष्प चढाने से शारीरिक ओर मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है

" राहु ग्रह " = भैरव जी को नीले रंग के फुल चढाने से आकस्मिक संकटों से छुटकारा मिलता है

No comments:

Post a Comment