मंत्रों द्वारा किए गये उपाय सि र्फ़ सात्विक साधु और निर्मल हृ दयवालों को ही लाभ देता है ! सा मान्य जान के लिए कुछ अटपटे सेउ पाय होते हैं जो लाभ तो पूरा कर ते हैं ! पर उस उपाय को करने मेंतार्किक लोग सकुचते हैं ! मैं ह मेशा उपाय के रूप में विशेष मं त्र हीदेता रहा हूँ लोगों को ! पर यह देखने मे आया की कुछ लोग माँसखाते है और शराब पीते हैं ! माँस खाने वालों पर मेरे ये उपा य कामनहीं आए ! माँस और मंत्र दो नों साथ मे नही चल सकता कम से क ममैं तो यही मानता हूँ ! तो मैं बात कर रहा था उन अटपटे से उपा योंकी जो वास्तव में कारगर होते हैं यदि पूर्ण समर्पण से किए जा यें ! आज मैं गर्भ धारण के उपाय बता रहा हूँ ! इसमे उपाय तो इत ने हैंकी बन्ध्या स्त्री के भी पुत्र हो जाए पर ज्योतिषी उपाय ही दे सकता हैसमर्पण और तन्मयता नहीं !
यहाँ मैं कुछ बहुत ही महत्वपूर् ण उपाय बता रहा हूँ पर कुछ उपाय जानबूझ कर नही बता रहा हूँ क्यों कि वे यहाँ लिखे ही नही जा सकते !
1. जिस स्त्री को एक बार भी गर् भ धारण नही हो रहा है वे बागवा नीकरना शुरू कर दें विशेषकर पी ले फूलों या फलों के ! जल्द से जल्दबिना किसी मुहूर्त के !
2.इसके साथ ही उपाय के रूप में एक महीने तक पति और पत्नीदोनों भोजन के उपरांत पीली मिठाई अवश् य खायें बिना गैप के ! पीला फल भी खा सकते हैं ! DIABTICS कोई अन्य पीली चीज़ खा सकते है ! अगले महीने से पति और पत्नी कोई एक पीला वस्त्रअवश्य धारण करें पुर एक महीने तक ! ती सरे और अंतिम महीनेपीली वस्तुओं का जी खोल के दान करिए अपनी सा मर्थ्य के अनुसारज़रूरतमंद को गा य को पुजारी या ब्राह्मण को !
3.पूर्वफ़ाल्गुनी नक्षत्र में थो ड़ा सा आम के पेड़ की जड़ लाकर गायके दूध मे घिसकर स्त्री पिए !
4.तांबे के जंतर में सफेद गूंजा डाल कर गर्भ धारण तक श्रद्धा सेकमर में स्त्री बँधे रहे !
5.पुराना से पुराना गुड़ मिट्टी में दबायें !
6.जन्माष्टमी के दिन से बाल गो पाल की पूजा शुरू करें और संतान गोपाल स्त्रोत का पाठ करें ! पर ध्यान रहे यह उपाय सिर्फ़ शाका हारीसात्विक लोग ही करें ! बाकी लोग इस मंत्र का उपाय करने से बचें याशाकाहार अपनाने के बाद क रें ! संतान से बड़ी कोई पूंजी नही होसकती तो शाकाहार अपनाया जा सकता है !
No comments:
Post a Comment