Friday, 1 December 2017

जन्म तारीख के अनुसार क्या करे

= अगर आपका जन्म 1 . 10 . 19 या 28 को हुआ है . तो आपका मूलांक 1 होता है . . हर रविवार कुछ मीठा अवश्य खाना चाहिए . . ‘ॐ सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करे . . माणिक्य धारण करे . .
.
= अगर आपका जन्म 2 . 11 . 20 या 29 को हुआ है . तो आपका मूलांक 2 होता है . .सोमवार व्रत करे . . शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ावे . .
.
= अगर आपका जन्म 3 . 12 . 21 या 30 को हुआ है . तो आपका मूलांक 3 होता है . . हर बृहस्पतिवार को पीले रंग के वस्त्र अवश्य धारण करें . .धन की कमी दूर होगी . . भगवान विष्णु की पुजा करे . .
.
= अगर आपका जन्म 4 . 13 . 22 या 31 को हुआ है . तो आपका मूलांक 4 होता है . . भगवान गणेश की पूजा प्रतिदिन करे . . मनोकामना पुरी होगी . .
.
= अगर आपका जन्म 5 . 14 या 23 को हुआ है . तो आपका मूलांक 5 होता है . .पन्ना रत्न धारण करे . . हर बुधवार गाय को हरी घास खिलाएं . .
.
= अगर आपका जन्म 6 . 15 या 24 को हुआ है . तो आपका मूलांक 6 होता है . हर शुक्रवार कुछ मीठा अवश्य खाना चाहिए . . इत्र . . सेंट का प्रयोग करे . .
. .
= अगर आपका जन्म 7 . 16 या 25 को हुआ है . तो आपका मूलांक 7 होता है . . आपको प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए . . तथा शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें . .
.
= अगर आपका जन्म 8 . 17 या 26 को हुआ है . तो आपका मूलांक 8 होता है . .आपको हर शनिवार पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाना चाहिए एवं शनि देव के समक्ष तिल तेल का दीया जलाना चाहिए . .
.
= अगर आपका जन्म 9 . 18 या 27 को हुआ है . तो आपका मूलांक 9 होता है . रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करे . . हनुमान जी की पुजा करे . .
.

No comments:

Post a Comment