Wednesday, 29 November 2017

कौन सा ग्रह खराब है

= आपकी समस्या और आपकी बुरी आदतें बताती हैं . . कि आपका कौन सा ग्रह खराब है . . 
 . 
= सामाजिक अपयश, पिता के साथ कलह या वैचारिक मतभेद, आंख, हृदय का कोई रोग होना . आत्मा को दुःख होना . . .  जीवन में असंतुष्ट रहना और मुंह में बार-बार बलगम का इकट्ठा होना . .अर्थात आपका सूर्य पीड़ित है . . 
 . 
= मन अत्याधिक चंचल हो .. हर समय मानसिक तनाव और कोई चिंता रहती है . .जुकाम हर समय बना रहे . पालतू दुधारू पशु की मृत्यु हो जाना, माता को कष्ट होना, मन में बार-बार आत्महत्या करने के विचारों का जन्म लेना . अर्थात आपका चंद्रमा पीड़ित है . . 
 . 
= कोई ना कोई दुर्घटना होना, घर के बिजली के समान जल्दी खराब हो जाना, विशेषकर जिस कमरे में व्यक्ति रहता है वहां मौजूद बिजली के उपकरणों का कम समय में ही खराब हो जाना, रक्त विकार .  भाई से विवाद और अत्याधिक क्रोध जैसी स्थिति जन्म लेती है . .अर्थात आपका मंगल पीड़ित है . .
 . 
= व्यापार और स्वास्थ्य का खराब होना . दांत का हमेशा कमजोर रहना .   सूंघने की शक्ति कम हो जाना . . और एक समय के बाद उसे गुप्त रोग होने की संभावना होना . . अर्थात आपका बुध पीड़ित है . .
 . 
= अगर किसी विद्यार्थी को पढ़ाई में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, किसी के असमय बाल झड़ने शुरू हो गए हैं, अपमान का शिकार होना पड़ रहा है, व्यापार की स्थिति बदतर होती जा रही है, घर में कलह का माहौल बन गया है . .अर्थात आपका गुरु पीड़ित है . .
 . 
= मन में भटकाव . .  अपने हाथ से धन का नाश .  .  चर्म रोग और स्वप्न दोष  . . उत्तम वाहन लेने में अवरोध . . अर्थात आपका शुक्र पीड़ित है . . 
 . 
= मकान का कोई हिस्सा गिर गया है या टूट गया है . . वाहन से दुर्घटना या धड़ के निचले हिस्से . विशेषकर जांघों के हिस्से में परेशानी  . . कमर दर्द  . . अर्थात आपका शनि पीड़ित है . .
 . 
= शक संदेह करना . . मानसिक परेशानियां . . आपसी तालमेल में रुकावट, बात-बात पर क्रोधित हो जाना .  गुस्से एवं अपशब्द या गाली-गलौज करना . . हाथ के नाखून टूटने लगना .दिमागी संतुलन बिगड़ जाना .पेट से संबंधित परेशानियां . .अर्थात आपका राहु पीड़ित है . .
 . 
= आर्थिक नुकसान के साथ-साथ चर्म रोग भी होना .  खुद अपने लिए ही गलत धारण बना लेना . . अर्थात आपका केतु पीड़ित है . .
 . 
= करिये अपने पीड़ित ग्रहो का इलाज़  . .

No comments:

Post a Comment