Saturday, 16 December 2017

शंख

" शंख " . . समुन्द्र मंथन से निकले चौदह नवरत्नों में से एक रत्न . . क्योंकि शंख . . माँ लक्ष्मी के साथ ही निकला था . . अतः शंख को माँ लक्ष्मी का भ्राता { भाई } कहा जाता है . .
.
= शंख . . अनेको प्रकार के होते है . . लेकिन मुख्य है . . वामवर्ती शंख . . दक्षिणावर्ती शंख . . मोती शंख . . गणेश शंख . . टाइगर शंख . . विष्णु शंख . . अन्नपूर्णा शंख आदि . .
.
= वामवर्ती शंख . . ये शंख आरती . . मांगलिक कार्यों में बजाने के काम आता है . . इसको बजाने से वायु मंडल के वो सूक्ष्म विषाणु नष्ट हो जाते है - जो मानव जाति के लिए घातक होते है . . इसको बजाने से अगर आपकी आवाज़ में हकलाहट है - तो वह भी दूर हो ज़ाती है - सर्दी - जुकाम तो बिना दवाई के ही दूर हो जाती है . .
.
= दक्षिणावर्ती शंख . . जिस घर में ये शंख है . . उस घर में माँ लक्ष्मी का स्थाई वास रहता है . . . दरिद्रता कोसों दूर रहती है . . इसमे जल भरकर " श्री सूक्त " का पाठ करके उस जल को दुकान - आफिस मेंछिड़कने से ब्यापार में बढ़ोतरी होती है = तथा इससे घर की नकारात्मक उर्जा समाप्त होती है = तथा इसमे जल भरकर निम्न मन्त्र का जप करके इस जल को पीने से - हृदय और श्वाससंबधित रोगों से मुक्ति मिलती है --- "ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्राय नमः " . .
.
= मोती शंख . . यह शंख मोती के समान सफ़ेद और चमकदार होता है . . यह ज्यादातर कैलाश मानसरोवर में पाया जाता है . . इस शंख में गंगाजल रखने के चार घंटे बाद पिया जाए तो ह्रदय रोगों से मुक्ति मिलती है . .

No comments:

Post a Comment