=
मंगलवार को मिटटी के बर्तन में हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाये , फिर
गरीबो को दान कर दे मकान जल्दी बन जयेगा . .बूंदी में २ तुलसी का पत्ता भी
जरूर डाले . . .9 मंगलवार अवश्य करे . .
.
= .लाल रंग की ध्वजा जिसमे राम लिखा हो मंगलवार को हनुमान जी को चढ़ाए .
.
= सुबह शाम हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करे.
.
=
यदि किसी कारणवश आप अपना मकान नहीं बनवा पा रहे हैं या नया मकान नहीं खरीद
पा रहे है, तो नीम की लकड़ी का एक छोटा सा घर बनवाकर किसी गरीब बच्चे को
दान कर दें या किसी मंदिर में रख आएं . . ऐसा करने पर शीघ्र ही आपको घर
मिलने के योग बनेंगे . . .
.
= रोजाना प्रातःकाल स्नान करने के बाद निम्नलिखित मन्त्र का एक बार जाप अवश्य करें. .
“ॐ पद्मावती पद्म कुशी वज्रवज्रांपुशी प्रतिब भवंति भवंति।"
इस
उपाय को नियमित रूप से अपनाने से आपकी अचल सम्पत्ति में बढ़ोतरी होगी. इसके
साथ ही आपको पैतृक सम्पत्ति भी प्राप्त होगी और कुछ ही समय में आपका घर बन
जायेगा. . .
.
= मान्यता है कि
अगर किसी घर में चिड़िया या गिलहरी अपना घोंसला बना ले, तो उस घर में सुख
शांति, धन समृद्धि की कोई भी कमी नहीं होगी. इसलिए अगर वो आपके घर में
घोंसला बना ले तो उसे हटाना नहीं चाहिए. अगर आप किराए के घर में रहते हैं
और वहां चिड़िया घोंसला बना ले, तो यह आपके लिए भी शुभ शकुन है. भविष्य में
आपका भी घर बन सकता है. .
No comments:
Post a Comment