सावन आ रहा है .. . आइए सावन में करते है . . पारद शिवलिंग पर " रुद्राभिषेक " . .
.
= रुद्रमंत्रों द्वारा शिवलिंग का जो अभिषेक किया जाता है . .उसे ही रुद्राभिषेक कहते है . .
.
= क्या आप जानते है ?
.
= पंचामृत से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने पर हर प्रकार के कष्टों का निवारण होता है . .
.
=
गाय के दूध से रुद्राभिषेक करने से मनुष्य को यश और लक्ष्मी की प्राप्ति
होती है तथा घर में खुशहाली आती है . . कलह एवं कलेश दूर होते हैं . .
.
= शुद्ध देसी घी से अभिषेक करने पर मनुष्य दीर्घायु होता है . तथा वंश की वृद्धि होती है . .
.
= सरसों के तेल के साथ रुद्राभिषेक करने पर शत्रुओं का नाश होता है . .
.
= शहद से रुद्राभिषेक करने पर हर प्रकार के रोगों का निवारण होता है . .
.
= मक्खन से रुद्राभिषेक करने पर अति उत्तम संतान सुख की प्राप्ति होती है . .
.
= गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करने पर घर में लक्ष्मी का सदा वास रहता है . .
.
= सुगंधित तेल से रुद्राभिषेक करने पर भोगों की प्राप्ति होतीं है . .
No comments:
Post a Comment