Wednesday, 21 June 2017

मंगल ग्रह

= ज्योतिष में मंगल को सेनापति का दर्जा दिया गया है . .मंगल को भुमिपुत्र भी कहा जाता है . .

= मंगल ग्रह के अराध्य देव हनुमान जी है . . और इसका रत्न मूंगा है . .
.
= मंगल मकर राशि में उच्च का और कर्क राशि में नीच का होता है . .
.
= अगर आपकी कुण्डली में मंगल 1 . . 4 . . 7 . . 8 और 12 वे घर में बैठा है . . तो आप माँगलिक है . .
.
= अगर आपकी कुण्डली में मंगल नीच का या खराब स्थिति में है. . तो . .मुफ्त में किसी से कुछ न ले . .
= मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को कुछ न कुछ खाने के लिए दे . .
= हनुमान चालीसा का पाठ करे . . " ऊँ भौ भौमाय नम:" मंत्र की एक माला जाप लाल चंदन की माला से करे . .
= भाई से सम्बन्ध अच्छे रखे . .
= मंगल की वस्तुओं का दान अर्थात सभी लाल रंग की वस्तुएं, गुड्, लाल फूल, गेहूं, लाल मसूर की दाल का दान अवश्य करे . .
= मंगल यंत्र तांबे में बनबा कर शुभ मुहूर्त में धारण करे . .
= नारियल में सिदुर का तिलक लगाकर 7 मंगलवार नदी में प्रवाहित करे . .
= मंगलवार को भूमि पर शयन करे . . झूठ बोलने से बचे . .
= मेहमानों और " एस्ट्रो रजनीश अग्रवाल " को उत्तम किस्म की मिठाई जरूर खिलावे . .

No comments:

Post a Comment