स्वप्न वास्तव में हमारी स्मृतिया और कल्पनाए है - जो हमारे मस्तिष्क के किसी न किसी कोने में गुप्त रूप से विद्यमान रहती है =
.
स्वप्न से हमें भविष्य में होने वाली अधिकतम घटनाओ का पूर्व में आभास मिल जाता है
.
रात्रि के प्रथम प्रहर में देखे स्वप्न का फल एक वर्ष में - दुसरे प्रहर
में देखे स्वप्न का फल 8 माह में - तीसरे प्रहर में देखे स्वप्न का फल तीन
माह में और चोथे प्रहर में देखे स्वप्न का फल एक माह में मिलता है
.
सूर्योदय से कुछ समय पूर्व - ब्रह्मम मुहूर्त में देखे गए स्वप्न का फल तुरंत प्राप्त होता है
.
अगर आपको स्वप्न में नियमित सर्प दीखते है तो" काल सर्प दोष " की शांति करवा ले = प्रत्येक सोमवार शिवलिंग में कच्चा दूध चढ़ावे
.
स्वप्न फल के अनुसार अगर पढाई में रुकावट की संभावना हो तो स्कूली बच्चो को कापी - किताब आदि दिलावे - गाय को हरा चारा खिलावे
.
स्वप्न फल के अनुसार गंभीर शारीरिक संकट या बीमारी आने को हो तो अपने वजन के बराबर " सतनाजा " ( सप्तधान्य ) दान करे
.
स्वप्न फल के अनुसार अगर आर्थिक संकट की संभावना हो तो मंगलवार - शनिवार
कच्चे नारियल को नदी में प्रवाहित करे - अपने बस्त्र जो आप लगातार पहनते है
- कुछ पैसो के साथ भिखमंगे को दान कर देवे ==
.
शुभ फल . . अपनी मृत्यु देखना - आय बढ़ेगी. . . हाथी, गाय , मोर देखना -
धन लाभ और उन्नति . . श्मशान देखना - प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी . . छिपकली
देखना - अचानक धन लाभ . . तारे दिखना - मनोरथ सिद्ध होना . . देवी-देवता के
दर्शन- ख़ुशी प्राप्ति . . नाख़ून काटना - रोग मुक्ति . . ..मिठाई खाना -
मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी . . लहराता हुआ झंडा - विजय प्राप्ति . . खाने की थाली
- शुभ सुचना प्राप्ति . . कौआ उड़ना - मुसीबत से छुटकारा . . खुला जंगल
देखना - ख़ुशी के समाचार . . तलवारे देखना - शत्रु पर विजय . . धन / रत्न
देखना - संतान सुख . . . मधुमक्खी देखना - लाभ होगा . . अपमान देखना -
चिंता से मुक्ति . . आम का पेड़ देखना - संतान प्राप्ति . . . साफ़ आकाश - धन
वृद्धि
.
No comments:
Post a Comment