Friday, 16 June 2017

रावण संहिता

आज चर्चा .. रावण संहिता में मौजूद कुछ ऐसे उपाय . जो करेगें आपके भाग्य को चमकाने में मदद . .
.
सुबह स्नान करने के पश्चात किसी वट वृक्ष के नीचे किसी शांत स्थान पर चमड़े का आसन बिछाकर उस पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से " ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: ध्व: स्वाहा " मंत्र का जाप 5 माला करे .. 21 दिनों तक लगातार यही मंत्र जपते रहने के बाद . आपके जीवन में धन प्राप्ति के योग बनने लगेंगे . .
.
" ॐ सरस्वती ईश्वरी भगवती माता क्रां क्लीं श्रीं श्रीं मम धनं देहि फट् स्वाहा " मंत्र का जाप 40 दिनों तक करे . . अगर आप धन प्राप्ति में बार-बार रुकावटों का सामना कर रहे है तो . .
.
" ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्मी, महासरस्वती ममगृहे आगच्छ-आगच्छ ह्रीं नम: " . . रुद्राक्ष या कमल गट्टे की माला से इस मंत्र का जाप नियमित तौर पर 108 बार करे . . घर में लक्ष्मी का आगमन होगा ..
.
" ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा " . . इस मंत्र का नियमित जाप से आपको धन कुबेर की कृपा प्राप्त होगी . .

No comments:

Post a Comment