= कुंडली में अगर पितृ दोष हो तो करे उपाय . . अभी से . .
.
=
घर की दक्षिण दिशा की दीवार पर अपने स्वर्गीय परिजनों का फोटो लगाए .
.प्रतिदिन उस पर हार चढ़ाकर रोजाना उनकी पूजा स्तुति करे . . मन में उनकी
छवि का ध्यान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करे . .
.
=
प्रतिदिन पंचग्रास बनाए . . पंचग्रास अर्थात पितरों के निमित भोजन बनाकर
उसके पांच भाग कर लें . . प्रत्येक भाग में जौ और तिल मिलाएं और प्रथम भाग
गाय को खिलाएं दूसरा भाग कौए को दें तीसरा भाग बिल्ली को दें चौथा भाग
कुत्ते को खिलाएं पांचवां हिस्सा सुनसान स्थान में रखकर आएं . .लौटते समय
पीछे मुड़कर नहीं देखें . घर वापस आने के बाद वृद्ध व्यक्ति को भोजन कराएं .
.
.
= पितृपक्ष के 15 दिनों तक गाय को घांस खिलाएं और पानी पिलाएं . .
.
= प्रतिदिन अपनी सामर्थ्यानुसार गरीबों को वस्त्र और अन्न आदि दान करे . .
.
= प्रतिदिन विष्णु भगवान के मंत्र जाप, श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करे . .
.
= पीपल के वृक्ष पर दोपहर में जल, पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल, काले तिल चढ़ाएं . .
.
=
प्रतिदिन शाम के समय में दीप जलाएं और नाग स्तोत्र, महामृत्युंजय मंत्र या
रुद्र सूक्त या पितृ स्तोत्र व नवग्रह स्तोत्र का पाठ करें . .
.
= करिये उपाय . . पाइये पितृ दोष से मुक्ति . .
No comments:
Post a Comment