Saturday, 2 September 2017

नज़र

= " नज़र " आँखों से निकलने वाली एक उर्जा - किसी की आँखों में " प्यार " - " ममता " - " स्नेह " - " अपनापन " = लेकिन किसी की आँखों में " मारक शक्ति " =
. .
= " नज़र " जब कोई व्यक्ति - अपने सामने किसी व्यक्ति , मकान या किसी वस्तु को " ईर्ष्यावश " या " एकटक " देखे - तो उसकी " नज़र " उस - व्यक्ति , मकान या वस्तु को तुरंत लग जाती है -
. .
= " नज़र " लग जाये - तो " हनुमान चालीसा " " बजरंग बाण " " राम रक्षा कवच " का नियमित पाठ करे =
. .
= " नज़र " अगर मकान में लग जाये - तो - गंगाजल में तुलसी के पत्ते और काली मिर्च पीसकर पुरे घर में छिडके =
. .
= " नज़र " से बचाव के लिए " नज़र सुरक्षा कवच " - मध्यमा अंगुली में " लोहे की अंगूठी " धारण करे =
. .
= " नज़र " से हर प्रकार की सुरक्षा के लिए " भोलेनाथ " की नियमित अराधना तथा प्रत्येक सोमवार को " ॐ जूं सः " मन्त्र की 5 माला जाप - रुद्राक्ष की माला से अवश्य करे =
. .
= " नज़र " - जिस घर में नवरात्रि में " दुर्गा सप्तशती " का पाठ होता है - " हवन " होता है - उस घर में " नज़र " नहीं लगती =
= " नज़र " से बचाव के लिए प्रतिदिन सुबह " गुग्गुल " की धुँआ ओर शाम को " नीम " के सूखे पत्ते की धुँआ पुरे घर में दे =

No comments:

Post a Comment