यहाँ दरिद्रता दूर करने के कुछ अति सामान्य उपाय दिए जा रहे हैं जिसे कोई
भी कर सकता है !
पर यह उपाय वे लोग नहीं कर पाएँगे जिनकी कुंडली में योग नहीं है !
ईश्वर का नाम लेकर शुरू करें यह उपाय और शत प्रतिशत सफल होंगे !
किसी भी शनिवार को घर की हर एक अर्थात सारी बिना मतलब के समान घर से बाहर निकाल दीजिए !
इसके साथ साथ प्रयोग में आ रहे वे समान भी कूड़े में डाल दें जो टूट गये हैं या बिगड़ गये हैं या वे घड़ियाँ जो खराब हों !
सारे बिखरे सामानों को सज़ा कर रखें ! घर को सुगंधित बनाए रखें !
घर में कमल गटटे की माला एकआक्षी नारियल तथा पारद शिवलिंग अवश्य रखें ! तीनों बहुत मँहगे नहीं हैं !
धन की कमीं वाले घरों में टाय्लेट ग़लत दिशा में बने हो सकते हैं ! या बाथरूम गंदे और नल आदि टूटी फूटी होती हैं !
इनको सही कराकर एक काँच के बर्तन में समुद्री नमक के टुकड़े भर कर रखें ! रोज़ समुद्री नमक से पोंछे लगवायें !
दक्षिण पश्चिम के कोने मे पीतल का घड़ा रखें !
अपने पर्स में लाल रंग का कपड़ा रखें ! उत्तर या पूरब की दीवार पर उत्तर पूर्व की ओर शीशा या दर्पण या मिरर लगा दें !
पूर्व की दिशा में बाँस का पौधा या मुख्य द्वार के दोनों तरफ 6 इंच की बाँस की लकड़ी लटका दें या दुकान से बाँस के पौधे मिलते है यह छोटे छोटे बाँस के हरे रंग के पौधे होते हैं !
लाल अंतः वस्त्र पहनें !
घड़ी दाहिने हाथ में पहनें !
उत्तर दिशा में लाल रंग की पेंटिंग लगायें !
मिट्टी के बर्तन में जौ उगाएं !
उत्तर दिशा में लाल फल जैसे सेब , स्ट्रॉबेरी रसबेरी आदि की बड़ी और आकर्षक तस्वीर लगायें !
लाल रंग के रेशमी कपड़े में कुछ पैसे रखकर अपने बाग या उत्तर पूर्व की जगह रह लें !
कपूर और लौंग के हवन से माँ लक्ष्मी को प्रसन्न् करें !
पर यह उपाय वे लोग नहीं कर पाएँगे जिनकी कुंडली में योग नहीं है !
ईश्वर का नाम लेकर शुरू करें यह उपाय और शत प्रतिशत सफल होंगे !
किसी भी शनिवार को घर की हर एक अर्थात सारी बिना मतलब के समान घर से बाहर निकाल दीजिए !
इसके साथ साथ प्रयोग में आ रहे वे समान भी कूड़े में डाल दें जो टूट गये हैं या बिगड़ गये हैं या वे घड़ियाँ जो खराब हों !
सारे बिखरे सामानों को सज़ा कर रखें ! घर को सुगंधित बनाए रखें !
घर में कमल गटटे की माला एकआक्षी नारियल तथा पारद शिवलिंग अवश्य रखें ! तीनों बहुत मँहगे नहीं हैं !
धन की कमीं वाले घरों में टाय्लेट ग़लत दिशा में बने हो सकते हैं ! या बाथरूम गंदे और नल आदि टूटी फूटी होती हैं !
इनको सही कराकर एक काँच के बर्तन में समुद्री नमक के टुकड़े भर कर रखें ! रोज़ समुद्री नमक से पोंछे लगवायें !
दक्षिण पश्चिम के कोने मे पीतल का घड़ा रखें !
अपने पर्स में लाल रंग का कपड़ा रखें ! उत्तर या पूरब की दीवार पर उत्तर पूर्व की ओर शीशा या दर्पण या मिरर लगा दें !
पूर्व की दिशा में बाँस का पौधा या मुख्य द्वार के दोनों तरफ 6 इंच की बाँस की लकड़ी लटका दें या दुकान से बाँस के पौधे मिलते है यह छोटे छोटे बाँस के हरे रंग के पौधे होते हैं !
लाल अंतः वस्त्र पहनें !
घड़ी दाहिने हाथ में पहनें !
उत्तर दिशा में लाल रंग की पेंटिंग लगायें !
मिट्टी के बर्तन में जौ उगाएं !
उत्तर दिशा में लाल फल जैसे सेब , स्ट्रॉबेरी रसबेरी आदि की बड़ी और आकर्षक तस्वीर लगायें !
लाल रंग के रेशमी कपड़े में कुछ पैसे रखकर अपने बाग या उत्तर पूर्व की जगह रह लें !
कपूर और लौंग के हवन से माँ लक्ष्मी को प्रसन्न् करें !
No comments:
Post a Comment