शंख " की ध्वनि . .
.
=
" शंख " . . . हमारे प्यारे " भारत " में पूजा और सभी प्रकार के अनुष्ठानो
में शंखनाद करना अनिवार्य है . . . आज चर्चा . . इसी पर . . .
.
=
" शंखनाद " . . चाहे सत्यनारायण भगवान् की कथा हो या दीपावली का पूजन . . .
यहाँ तक की . . बंगाल , असाम और उड़ीसा में तो विवाह संस्कार में भी " शंख
- नाद " करना अनिवार्य है . . .
.
= अगर वैदिक मान्यताओं की बात की जाये - तो - " शंख " को बजाना - विजय का प्रतीक है . . .
.
= " शंख - नाद " करने से " प्राणायाम " के लाभ भी मिलते है . . . .
.
=
अगर वैज्ञानिकों की बात की जाये - तो - उनके अनुसार भी - " शंख - नाद " से
वायु मंडल के वो सूक्ष्म विषाणु नष्ट हो जाते है - जो मानव जाति के लिए
घातक होते है . . .
.
= " शंख -
नाद " करने से अगर आपकी आवाज़ में हकलाहट है - तो वह भी दूर हो ज़ाती है -
सर्दी - जुकाम तो बिना दवाई के ही दूर हो जाती है . . .
.
=
" शंख - नाद " करने से आँखें दूर - दूर तक देखने लग जाती है - तथा अगर
आपका दिल उदास रहता है - तो शंख - नाद आपके दिल में नया जोश भी भरता है . .
.
.
= " शंख - नाद " अगर
प्रातः काल किया जाये - तो पुरे शरीर में सकारात्मक तरंगो का प्रवाह होता
है - अगर " शंख - नाद " शाम को किया जाये - तो - दिन भर की थकान - पूर्णतया
गायब हो जाती है . .
.
= " शंख
- नाद " = 15 वर्ष के ऊपर के लोगो को ही करना चाहिए - तथा " श्वांस - दमा -
अस्थमा - ह्रदय रोगियों को शंख बजाना वर्जित है . . .
.
= पूजा स्थल पर कभी दो शंख न रखे - शंख को कभी भूमि पर नहीं रखना चाहिए . . .
.
No comments:
Post a Comment