Monday, 9 October 2017

माँ लक्ष्मी


.
= प्रत्येक शुक्रवार स्फटिक श्री यन्त्र के समीप श्री सुक्त का पाठ करे . .
.
= उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा मानी जाती है . . अतः उत्तर दिशा को पूर्णतया साफ़ रखना चाइये . . ताकि " माँ लक्ष्मी " हमेशा आपके घर में वास करे . .
.
= एक बात ध्यान में रखिये . . जिस घर में क्लेश रहता है . . उस घर में " माँ लक्ष्मी " वास नहीं करती . . अतः प्रेम से रहे . . .
.
= जन्मकुंडली में द्वितीय भाव वाणी - परिवार और धन का होता है . . आपकी वाणी जितनी अच्छी रहेगी . . आपका परिवार जितने प्यार से रहेगा . . धन में उतनी ही बढ़ोतरी होगी . .
.
= रात्रि में कभी भी झूठे बर्तन छोड़ने नहीं चाहिए . . इससे " माँ लक्ष्मी " घर में प्रवेश नहीं करती . . .
.
= घर के मुख्यद्वार पर बिलकुल भी गंदगी और अँधेरा नहीं रहना चाहिए . . नहीं तो " माँ लक्ष्मी " आपके घर में प्रवेश नहीं करेंगी . . .
. .
= जिस घर में भगवान् को याद नहीं करते . . पूजा - पाठ . . हवन इत्यादि उत्तम कर्म नहीं होते . . " माँ लक्ष्मी " उस घर में नहीं रहती . .

= जिस घर में सारी चीज़े अव्यवस्थित हो . . सामान इधर - उधर पडा रहता हो . . वहां भी " माँ लक्ष्मी " नहीं रूकती . . .
.
= जिस घर के मध्य में अर्थात ब्रहम्स्थल में टायलेट हो या गंदगी रहती हो . . वहां भी " माँ लक्ष्मी " नहीं रूकती . .
.
= जिस घर में फर्श सदैव गंदा रहता हो . . चप्पल - जूते इधर - उधर फैले हो . . किचन में जूते पहन कर जाते हो . . वहां " माँ लक्ष्मी " निवास नहीं करती . .
.
= जिस घर में मकड़ी के जाले लगे हो . . दीमक की बांबी हो . . वहाँ भी " माँ लक्ष्मी " नहीं रूकती . .
.
= आइये . . अपने घर को साफ़ - सुथरा करे . . अपने आचरण को सुधारे . . अपनी वाणी में मिठास लाये . . आपसी प्रेम और भाईचारा रखे . . देखिये . . " माँ लक्ष्मी " आपको छोड़कर कभी नहीं जायेगी . .
.

No comments:

Post a Comment