Wednesday, 28 February 2018

होली है .. तो बातें होली की ही .

यदि कोई व्यक्ति आपका धन लेकर वापस नहीं कर रहा है तो एक अनार की लकड़ी पर उस आदमी का नाम लिखकर उसके ऊपर हरा गुलाल डालकर होलिका में डाल दें और धन वापस पाने की होलिका माता से प्रार्थना करें आपका धन अतिशीघ्र वापस मिल जाएगा . .

 यदि आपको बार बार आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है और धन की कमी होती रहती है तो होलिका दहन की शाम को आप अपने घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ककर आटे का दो मुखी दीपक बनाकर जलाना चाहिए इस दीपक को जलाने से आर्थिक हानि दूर हो जाती है . .

अगर आपके पति दूसरी औरत के वश में है तो होलिका दहन के दिन होलिका में सात गोमती चक्र लेकर सात बार प्रक्रिमा करें और प्रत्येक परिक्रमा में एक एक गोमती चक्र अपने पति का नाम लेते हुए डाल दें आपके पति आपके वश में हो जाएंगे और दूसरी औरत का परित्याग कर देंगे . .

 किसी को भी वशीकरण करने के लिए आप होलिका की भस्म में अभिमंत्रित काली हल्दी में मिला लें और इसे चांदी की डिब्बी में डाल दें . . जब भी आप घर से बाहर जाएं इसका टीका लगाएं . . ये टीका वशीकरण का काम करता है . .

 विशेष उपाय . . * नारियल, धतूरे के बीज, कपूर को पीस लें . . इसमें शहद मिलाएं . . नियमित इसका तिलक करने से जिसे आप प्यार करते हैं वह आपको कभी छोड़कर नहीं जाएगा . .

Friday, 16 February 2018

क्या उपहार दे


.= चलिए . . . आज इसी पर चर्चा . . . .
.
= अगर आपका दोस्त या जिसको उपहार देना है - " मेष या वृश्चिक " राशि का है - तो - लाल रंग की चीज़े , लाल मिठाई , तांबे से बनी मुर्तिया , हनुमान जी की प्रतिमा , हनुमान चालीसा , राम रक्षा स्त्रोत , मुंगे की माला ; मुंगे की मूर्ति लाल चन्दन से बनी मूर्ति उपहार में दे सकते है = क्योकि ऐसे लोगो पर " मंगल ग्रह " का अत्यधिक प्रभाव रहता है =

= अगर " वृषभ या तुला " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर " शुक्र " ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को राधा कृष्ण की प्रेममयी तस्वीर , कोई भी अच्छी कलाकृति , सेंट , इत्र , हीरे का हार , अमेरिकन डायमंड का सेट , फ्लावर पॉट और हां आप चाहे तो एक शानदार कार भी उपहार में दे सकते है =
.
= अगर आपका दोस्त या जिसको उपहार देना है - " मिथुन या कन्या " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर " बुध " ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को - पन्ने के गणेश जी की मूर्ति , पन्ने की अंगूठी , पेन सेट , कोई अच्छी पुस्तक हाथी दांत की बनी चीजे , हरे रंग के कपडे आदि उपहार में दे सकते है =
.
= अगर आपका दोस्त या जिसको उपहार देना है - " कर्क " राशि का है - ऐसे लोगो पर चन्द्र ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को - शंख , चांदी से बनी चीज़े , सफ़ेद फूलो का गुलदस्त्ता , सीप के सामान , मोती की माला , आइसक्रीम आदि . . . हां . . . अगर आप चाहे तो एक सफ़ेद कलर की सुन्दर गाय भी उपहार में दे सकते है =

= अगर - " सिंह " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर सूर्य ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को - सोने के आभूषण , स्वर्णपत्र पर अंकित सूर्य यंत्र , सुनहरे वस्त्र , लाल रंग के फूलो का गुलदस्त्ता , लाल रंग की गाय आदि . . हां . . आप चाहे तो . . . राजमहल . . भी उपहार में दे सकते है =
.
= अगर - " धनु या मीन " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर गुरु ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - अतः ऐसे लोगो को - धार्मिक ग्रंथ , किताबे , भगवान् की मूर्ति , सोने का सामान , पुखराज की अंगूठी आदि . . हां . . .आप चाहे तो . . . लाखों रूपए नगद . . भी उपहार में दे सकते है =
.
= अगर आपका दोस्त या जिसको उपहार देना है - " मकर या कुम्भ " राशि का है - तो - ऐसे लोगो पर शनि ग्रह का अत्यधिक प्रभाव रहता है - ऐसे लोगो को - लोहे का सामान , बिजली के उपकरण , जूता , छाता , पत्थर की मूर्ति , नीलम की अंगूठी , काले तिल की मिठाई आदि . . . हां . . . अगर आप चाहे . . तो . . . अच्छे किस्म की शराब की बोतल भी उपहार में दे सकते है . . . अरे . . हां . . काली भैस . . . भी उपहार में दे सकते है . . लेकिन दिजीयेगा मत . . .