Saturday, 12 August 2017

कृष्ण जन्मोत्सव

कृष्ण जन्मोत्सव . . . का पर्व . . तो चर्चा हमारे . .. . " प्यारे कान्हा " . . की ही . . . .
.
= " क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम: " . . जन्माष्टमी पर किसी कृष्ण मंदिर जाकर तुलसी की माला से इस मंत्र की 11 माला जाप करें . . इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण को पीले कपड़े व तुलसी के पत्ते अर्पित करें . . हो जायेगा . . आपकी हर समस्या का समाधान . . .
. .
= जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से करे अभिषेक . . पाइये जीवन में सुख-समृद्धि . .
.
= जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और ऊं वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की करे 11 परिक्रमा . . .
. .
= " ऐं क्लीं देवकी सुत गोविंद, वासुदेव, जगत्पते।
देहि में तनय कृष्ण, त्वाम अहं शरणं गत: क्लीं।। . . . . यदि आप संतान की इच्छा रखते हैं तो जन्माष्टमी पर इस मंत्र का विधि-विधान पूर्वक जाप करें . .बनेगे . . संतान प्राप्ति के योग . . जन्माष्टमी को सुबह या शाम के समय कुश के आसन पर बैठकर इस मंत्र का जाप करें . . सामने बालगोपाल की मूर्ति या चित्र अवश्य रखें और मन में बालगोपाल का स्मरण करें . कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें . .जाप के बाद माखन-मिश्री का भोग लगाएं और स्वस्थ व सुंदर संतान के लिए भगवान से प्रार्थना करें . .
.

No comments:

Post a Comment