Thursday, 31 August 2017

उसका दिन अच्छा गुजरे

.
= जब भी कोई व्यक्ति - घर से कार्य करने बाहर जाता है - उसकी सोच रहती है - उसका दिन अच्छा गुजरे - अच्छा कमाए =
.
= पर कैसे . . . ? - बस आप . . . . .
.
= रविवार को जब भी कार्य के लिए जावे - पान खाकर या पान - पत्ता साथ ले कर जावे =
.
= सोमवार को दर्पण में अपना चेहरा देखकर जावे =
.
= मंगलवार को गुड खाकर =
.
= बुधवार को मिठाई या हरे धनिये का पत्ता खाकर =
.
= गुरुवार को राइ हाथ में लेकर या सरसों के दाने मुख में डालकर =
.
= शुक्रवार को दही खाकर =
.
= शनिवार को अदरख खा कर या ले कर जावे =

Wednesday, 30 August 2017

क़र्ज़ दूर करने के उपायों की

= " क़र्ज़ " = मानव जीवन के लिए अभिशाप = जिस व्यक्ति पर क़र्ज़ है - वो व्यक्ति जिन्दा रहते हुए भी चलती - फिरती लाश के समान है =
.
= ध्यान रखे - मंगलवार को कभी क़र्ज़ न ले - और बुधवार को क़र्ज़ न दे =
.
= व्यवसाय - मकान बनबाने हेतु क़र्ज़ - जन्मकुंडली की विवेचना करवाने के पश्चात ले =
.
= प्रत्येक मंगलवार " ऋण मोचक मंगल स्तोत्र " का पाठ अवश्य करे =
.
= प्रतिदिन " श्री सूक्त " का पाठ " स्फटिक श्री यंत्र " के सामने करने से लक्ष्मी का आगमन होता है =
.
= अगर आप क़र्ज़ की प्रथम किश्त " शुक्ल पक्ष " के प्रथम मंगलवार से प्रारंभ करते है - तो शीघ्र आप ऋण से मुक्त हो जावेगे =
.
= सुबह उठते ही सबसे पहले एक मुट्ठी चावल पंक्षियों को चुगने के लिए डालिए =
.
= घर का सारा कबाड़ अमावस्या या शनिवार को घर से बाहर करिए =
.
= घर में कभी कोई भी मेहमान या अचानक कोई भी आवे - कुछ न कुछ अवश्य खिलावे - नहीं तो पानी तो अवश्य ही पिलावे =
.
= 5 मंगलवार हनुमान जी के मंदिर में 5 - 5 पीस मीठे देशी घी के रोट का भोग लगावे =
.
= शराब - मांस - नशे की चीजो से दूर रहे ==
.

Saturday, 26 August 2017

हनुमान चालीसा है राम बाण

बचपन से ही हमें सिखाया गया है कि अगर कभी भी मन अशांत लगे या फिर किसी चीज से डर लगे तो, हनुमान चालीसा पढ़ो। ऐसा करने से मन शांत होता है और डर भी नहीं लगता। हिंदू धर्म में हनुमान चालीसा का बड़ा ही महत्‍व है। हनुमान चालीसा पढ़ने से शनि ग्रह और साढे़ साती का प्रभाव कम होता है।

हनुमान जी राम जी के परम भक्त हुए हैं। प्रत्येक व्यक्ति के अंदर हनुमान जी जैसी सेवा-भक्ति विद्यमान है। हनुमान-चालीसा एक ऐसी कृति है, जो हनुमान जी के माध्यम से व्यक्ति को उसके अंदर विद्यमान गुणों का बोध कराती है। इसके पाठ और मनन करने से बल बुद्धि जागृत होती है। हनुमान-चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति खुद अपनी शक्ति, भक्ति और कर्तव्यों का आंकलन कर सकता है।

हनुमान चालीसा का पाठ करने से :-

1. बुरी आत्‍माओं को भगाए: 
हनुमान जी अत्‍यंत बलशाली थे और वह किसी से नहीं डरते थे। हनुमान जी को भगवान माना जाता है और वे हर बुरी आत्‍माओं का नाश कर के लोगों को उससे मुक्‍ती दिलाते हैं। जिन लोगों को रात मे डर लगता है या फिर डरावने विचार मन में आते रहते हैं, उन्‍हें रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिये।

2. साढे़ साती का प्रभाव कम करे: 
हनुमान चालीसा पढ़ कर आप शनि देव को खुश कर सकते हैं और साढे साती का प्रभाव कम करने में सफल हो सकते हैं। कहानी के मुताबिक हनुमान जी ने शनी देव की जान की रक्षा की थी, और फिर शनि देव ने खुश हो कर यह बोला था कि वह आज के बाद से किसी भी हनुमान भक्‍त का कोई नुकसान नहीं करेगें।

3. पाप से मुक्‍ती दिलाए: 
हम कभी ना कभी जान बूझ कर या फिर अनजाने में ही गल्‍तियां कर बैठते हैं। लेकिन आप उसकी माफी हनुमान चालीसा पढ़ कर मांग सकते हैं। रात के समय हनुमान चालीसा को 8 बार पढ़ने से आप सभी प्रकार के पाप से मुक्‍त हो सकते हैं।

4. बाधा हटाए: 
जो भी इंसान हनुमान चालीसा को रात में पढे़गा उसे हनुमान जी स्‍वंय आ कर सुरक्षा प्रदान करेगें।

Saturday, 12 August 2017

कृष्ण जन्मोत्सव

कृष्ण जन्मोत्सव . . . का पर्व . . तो चर्चा हमारे . .. . " प्यारे कान्हा " . . की ही . . . .
.
= " क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम: " . . जन्माष्टमी पर किसी कृष्ण मंदिर जाकर तुलसी की माला से इस मंत्र की 11 माला जाप करें . . इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण को पीले कपड़े व तुलसी के पत्ते अर्पित करें . . हो जायेगा . . आपकी हर समस्या का समाधान . . .
. .
= जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से करे अभिषेक . . पाइये जीवन में सुख-समृद्धि . .
.
= जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और ऊं वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की करे 11 परिक्रमा . . .
. .
= " ऐं क्लीं देवकी सुत गोविंद, वासुदेव, जगत्पते।
देहि में तनय कृष्ण, त्वाम अहं शरणं गत: क्लीं।। . . . . यदि आप संतान की इच्छा रखते हैं तो जन्माष्टमी पर इस मंत्र का विधि-विधान पूर्वक जाप करें . .बनेगे . . संतान प्राप्ति के योग . . जन्माष्टमी को सुबह या शाम के समय कुश के आसन पर बैठकर इस मंत्र का जाप करें . . सामने बालगोपाल की मूर्ति या चित्र अवश्य रखें और मन में बालगोपाल का स्मरण करें . कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें . .जाप के बाद माखन-मिश्री का भोग लगाएं और स्वस्थ व सुंदर संतान के लिए भगवान से प्रार्थना करें . .
.

Friday, 4 August 2017

छोटे - छोटे उपाय . . . .

= अगर पति - पत्नी में कलह रहता है . . . तो सोने से एक घंटा पहले बेडरूम में एक कपूर की टिकिया जलावे . . ऐसा 43 दिन लगातार करे . . .कलह समाप्त होकर प्रेम में वृद्धि होगी . . .
.
= अगर आप की आवाज़ अच्छी नहीं है . . तो आज से ही गाय के दूध में शहद मिलाकर पीना शुरू करे . . .आवाज़ सुरीली हो जायेगी . . .
.
= अगर आपको हमेशा तनाव रहता है . . तो प्रतिदिन सूर्योदय काल में 1 घंटा किसी धर्म स्थान के बरामदे में बैठना शुरू कर दे . .
.
= अगर आपको बहुत गुस्सा आता है . . तो रात्रि को चांदी के ग्लास में पानी भरकर चांदी की प्लेट से ढककर सिरहाने रखे . . सुबह उठते ही उसे पी ले . . शीघ्र ही गुस्सा शांत होने लगेगा . .
.
= अगर आपको सर्दी - जुकाम रहता है . . अस्थमा की शिकायत है . . तो रात्रि सोने से पहले भुनी हुई लौंग चबाकर खाए . . शीघ्र आराम मिलेगा . .
.
= अगर आप चाहते है . . कि हमेशा आपका मन प्रसन्न रहे . . तो प्रत्येक सोमवार पारद शिवलिंग पर दूध चढ़ावे . . चन्दन का लेपन करे . .
.
= अगर आपकी बहुत मनोकामना है . . और उसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है . . तो अपने घर पर " अपराजिता " की बेल लगावे . . प्रतिदिन सुबह अगरबत्ती जलाकर " ॐ महालक्ष्मी वांछितार्थ पूरय पूरय नमः " मन्त्र की एक माला जाप करे . . आपकी मनोकामना पूरी होगी . .
.
= अगर आपके व्यवसाय को नज़र लग गयी है तो शुक्रवार रात को पानी में सेंधा नमक घोल ले . . शनिवार सुबह उस पानी से व्यवसायिक स्थल पर पोंछा लगावे . . 11 शनिवार करे . . नज़र दूर हो जायेगी . . .
.
= पैसा नहीं बचता है . . इसके लिए शमी के पेड़ की जड़ को लोहे के एक बॉक्स में बंद कर अपने लॉकर में रख लें. . ऐसा करने से आपके जो फालतू के खर्च हो रहे हैं, वो कम हो जाएंगे. और बचत होने लगेगी . धन लाभ भी होने लगेंगे . .
.
= नौकरी से जुड़ी किसी तरह की और समस्या है . . तो इसके लिए आप सूर्य की उपासना करना शुरू करें. . इसके अलावा तांबे का सिक्का रोज 43 दिनों तक बहते पानी में प्रवाहित करें. ऐसा करने से आपके काम में आ रही सारी बाधाएं अपने आप खत्म हो जाएगी . ,